Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद : एसडीएम ने दल बल के साथ की छापेमारी – अवैध...

गरियाबंद : एसडीएम ने दल बल के साथ की छापेमारी – अवैध तरीके से भण्डारण कर रखे लाखों का धान जब्त

73
0

गरियाबंद – फसल खेत में खड़ी है पर किसान ओडिशा का धान घरों में डंप करा चुके हैं. एसडीम ने अब तक 3 गांव में छापेमारी कर 708 बोरा धान जब्त किया है. इसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही.हर साल की भांति इस साल भी समर्थन मूल्य में ओडिशा का धान खपाने की तैयारी बिचैलियों से मिलकर ऐसे किसान कर रहे, जिनका उत्पादन कम होता है या फिर रकबे में दूसरी फसल लगाकर धान का पंजीयन कराने में कामयाब हो जाते हैं.

पहले दिन सुपेबेडा में 4 किसान के घर से 243 बोरा के अलावा सीमा पार करते पिकअप में लदे 65 बोरा धान जब्त किया गया. एसडीएम की कार्यवाही 30 व 31 अक्टूबर को भी जारी रही. इन दो दिनों में दहिगांव से एक घर में ही 330 बोरा व खम्हार गुडा से 70 बोरा धान जब्त किया गया है.

इस बार एक माह पहले धान खरीदी शुरू हो रही है. ऐसे में इलाके में ज्यादातर फसल अब तक कटी नहीं है. आज से सीमावर्ती इलाके के 28 रास्तों पर चेक पोस्ट शुरू हो जाएगा. यंहा पर ओडिशा से आने वाले धान को रोकने का काम किया जाएगा.इसी प्रतिबंध के डर से ओडिशा से पहले से धान लाकर घरों में डंप कर दिया गया है पर एसड़ीएम अर्पिता पाठक की छापेमारी शैली में चल रही कार्यवाही से लगता है बोगस बिक्री करने वाले अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकेंगे. पिछले 4 दिनों से लगातार कार्यवाही चल रही है.