रायपुर – लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता-अखंडता के लिए आज रायपुर ने भी दौड़ लगाई. जिला प्रशासन एवं खेल व युवा कल्याण विभाग की ओर से आज सुबह 7 बजे कलेक्टोरेट चौक से मरीन ड्राइव तेलीबांधा तक एकता दौड़ आयोजित की गई.
इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस जवानों सहित स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थी भी दौड़ लगाई और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली.
एकता दौड़ में जन प्रतिनिधि सहित कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, नगर पालिक निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा और सीआरपीएफ के कमांडेंड सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, स्कूल एवं कॉलेज की छात्र-छात्राएं, एनसीसी केडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक, राजीव मितान क्लब के सदस्य, पुलिस जवान शामिल हुए.