मैनपुर – मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोलापारा में एक कमार जनजाति की महिला अपने घर के बाड़ी में बने लकड़ी के मचान पर चढ़कर सब्जी तोड़ रही थी और फिसलकर गिरने से उसकी मौत हो गई मैनपुर पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्डम करवाकर परिजनो को सौप दिया और मामले की विवेचना किया जा रहा है। मिली।
जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 19 किमी दूर खोलापारा में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार महिला पीलाबाई सोरी उम्र 55 वर्ष अपने बाड़ी में लगाये सब्जी को तोड़ने गुरूवार शाम 5 बजे के आसपास मचान के ऊपर चढ़ी थी और मचान से पैर फिसल जाने से जमीन पर सिर के भार गिरने से मौत हो गई, ग्रामीण महिला द्वारा अपने बाड़ी में नार वाला सब्जी लगाया था जो मचान और घर के ऊपर छत में सब्जी फला है जिसे तोड़ने मचान पर चढ़ी थी और यह घटना घटी है जिसकी जानकारी मैनपुर पुलिस को देने पर पुलिस ने मृतक पीलाबाई सोरी के शव को पोस्टमार्डम करवाकर परिजनो को सौप दिया और मामले की जाॅच किया जा रहा है।