WhatsApp डाउन होने के कारण न तो कोई मैसेज भेज पा रहा है और ना ही कोई मैसेज रिसीव कर पा रहा है.
नई दिल्ली: करीब 2 घंटे के बाद WhatsApp ने काम करना शुरू किया. इससे पहले दिवाली के अगले दिन मंगलवार को WhatsApp ने अचानक काम करना बंद कर दिया. इससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि कोई भी मैसेज भेज नहीं पा रहा था. यूजर्स का WhatsApp का डेस्कटॉप वर्जन भी अचानक लॉग आउट हो गया था और फिर से लॉगइन के लिए QR कोड शो नहीं हो रहा था, लेकिन अब सबकुछ फिर से नॉर्मल हो गया है.
Downdetector ने भी किया कंफर्म
WhatsApp डाउन होने के कारण न तो कोई मैसेज भेज पा रहा था और ना ही कोई मैसेज रिसीव कर पा रहा था. यूजर्स ने इसकी शिकायत ट्विटर पर की है. मैसेज सेंड करने पर Error शो हो रहा था, वहीं डेस्कटॉप वर्जन भी कनेक्ट नहीं हो पा रहा था. Downdetector ने भी इस बारे में रिपोर्ट किया था. Downdetector ने ट्विटर पर अपनी रिपोर्ट में कहा था कि WhatsApp को डाउन हुए आधे घंटे से ऊपर हो चुका है, न तो कोई मैसेज भेज पा रहा है और ना ही कोई रिसीव कर पा रहा है.
कई देशों में यूजर्स को आ रही थी परेशानी
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई समेत पूरे देश में WhatsApp काम नहीं कर रहा था, पर अब सभी जगह काम शुरू हो गया है. वहीं, अमेरिका, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, बहरीन, बांग्लादेश और कई अन्य देशों के उपयोगकर्ताओं ने भी शिकायत की थी कि उनका WhatsApp नहीं चल रहा. इस महीने की शुरुआत में, फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर भारत सहित लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए बंद हो गए, क्योंकि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे.
क्या कहा कंपनी ने
इस संबंध में मेटा के प्रवक्ता ने बताया, “हम जानते हैं कि लोगों को आज WhatsApp पर मैसेज भेजने में परेशानी हुई. हमने इस मुद्दे को ठीक कर लिया है और किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं.”
WhatsApp का Create Call Link
आपको बता दें कि अभी हाल में ही WhatsApp ने सभी Android यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर का नाम है: Create Call Link. ये आपको आपके WhatsApp में Calls टैब में दिखाई देगा. इस फीचर की खासियत ये है कि अब आप Google Meet या Zoom Meet की तरह WhatsApp में भी Group Video Call Link या फिर Group Voice Call Link क्रिएट कर सकते हैं और उस लिंक को उन सभी यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं, जिन्हें आप कॉल में जोड़ना चाहते हैं.
IOS यूजर्स के लिए पहले से ही था यह फीचर
आपको बता दें कि WhatsApp का यह फीचर IOS यूजर्स के लिए पहले से ही मौजूद था. IOS में यह फीचर ‘कॉल लिंक्स’ के नाम से मौजूद है, पर इस फीचर को अब सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है.
कैसे करें इस नए फीचर का इस्तेमाल
Step 1 : सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें.
Step 2 : उसके बाद CALLS टैब पर जाएं.
Step 3 : आपको सबसे ऊपर Create Call Link का ऑप्शन दिखेगा. उसे टैप करें.
Step 4 : Create Call Link पर टैप करते ही आपके लिए बायडिफॉल्ट एक वीडियो लिंक क्रिएट हो जाएगा. उस लिंक को आप उन सभी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिन्हें आप वीडियो कॉल में जोड़ना चाहते हैं.
Step 5 : यदि आप वीडियो कॉल की जगह सिर्फ वॉयस कॉल लिंक क्रिएट करना चाहते हैं तो लिंक के ठीक नीचे आपको Call Type का ऑप्शन दिखेगा.
Step 6 : उस ऑप्शन को टैप करते ही आपके सामने दो विकल्प आ जाएंगे : Video और Voice. यदि आप सिर्फ Voice लिंक क्रिएट करना चाहते हैं तो Voice ऑप्शन को सलेक्ट कर लें. इसके बाद Voice Call Link क्रिएट हो जाएगा.
शेयरिंग के ऑप्शन
इस लिंक को आप तीन तरह से शेयर कर सकते हैं.
1. डायरेक्ट WhatsApp के जरिए.
2. लिंक को कॉपी करके उसे डायरेक्ट किसी और के नंबर पर पेस्ट करके.
3. शेयरिंग के अन्य माध्यमों से भी आप इस लिंक को शेयर कर सकते हैं