बैतूल – जिले के भैंसदेही में भोपाल एटीएस की टीम ने मारूति वैन से हथियारों की तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने वैन में से 18 पिस्टल और 7 मैग्जीन बरामद किया है। बताया जाता है कि यह वैन दतिया से महाराष्ट्र जा रही थी। मामले में एटीएस ने कुछ भी जानकारी साझा नहीं की है। कार्रवाई को गुप्त रखा गया था, जिसकी भनक पुलिस तक को नहीं लगी।
बता दें कि भोपाल एटीएस को अवैध हथियार तस्करी की सूचना मिली थी। तस्कर हथियार लेकर जंगल के रास्ते से महाराष्ट्र जा रहे थे। इसके बाद एटीएस बैतूल के भैंसदेही पहुंची। दतिया से महाराष्ट्र जा रही वैन को घेराबंदी कर परतवाड़ा मार्ग पर झल्लार के पास पकड़ा। इसके बाद उसकी तलाशी ली तो उसमें 18 पिस्टल और 7 मैग्जीन मिले। इसके बाद एटीएस तुरंत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों को जब्त कर भोपाल रवाना हो गई।