रायपुर – हीरापुर महोबा बाजार को जोड़ने वाले अप्रोच रेड का निर्माण का कार्य तेजी से आरम्भ तो हो गया है लेकिन लगता है की स्थिति संतोष जनक नहीं है। कालोनियों से बहने वाले घर का निकासी पानी का पूर्ण वयवस्था नहीं है। निर्माण में जरूरी मापदंडों को दरकिनार किया जा रहा है। इसके बावजूद भी ठेकेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर राशि डकारने की बदनियत से मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों में इनकी अवहेलना हो रही है।
पूर्व में हुवे गलत नाली निर्माण के कारण आज भी सड़क के किनारे बनाये गए नाली बारहो महीना पानी नाली में भरा रहता है। आसपास के लोगो ने तो एक बार निगम का घेराव करने तक गए थे। लेकिन अब तक सुधर नहीं हो पाया है।
इस संबंधमें नगर निगम से संपर्क करने पर बताया कि यह मामला निगम के ध्यान में है और वे इस समस्या को हल करवाने के लिए यत्नशील है। पूर्व में जल्दी ही इस समस्या को हल करने का भरोसा दिया था।
पैदल चलने व दो पहिया वाहन चालकों को झेलनी पड़ती है परेशानी
मार्ग पर बरसाती पानी के निकास का सही प्रबंध न होने कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन सड़क किनारों पर भरने वाले बरसाती पानी के निकास का कोई ठोस प्रबंध नहीं हो रहा है ।सड़कों के किनारों पर बरसाती पानी के बने छप्पड़ों कारण पैदल,साइकिल सवार और अन्य दो पहिया वाले वाहनों को निकालने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी,तथा सड़क के बीच चलने कारण सड़क हादसों का शिकार होना पड़ेगा ? समय रहते अधिकारी ध्यान देवे तो स्थिति भविष्य संतोष जनक बनी रहेगी।