Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल आज जाएंगे सक्ती, जैजैपुर में होगी भेंट-मुलाकात; कर सकते...

CM भूपेश बघेल आज जाएंगे सक्ती, जैजैपुर में होगी भेंट-मुलाकात; कर सकते हैं नई घोषणाएं

30
0
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के 16, बस्तर संभाग के 12, बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की एक विधानसभा, रायगढ़ की 4, दुर्ग संभाग के बालोद जिले की 3 और कवर्धा की 2 विधानसभाओं में भेंट-मुलाकात के लिए अब तक पहुंच चुके हैं। 

रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिन के ब्रेक के बाद बुधवार से फिर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। अगली कड़ी में नवगठित जिले सक्ती का जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र होगा। मुख्यमंत्री बघेल यहां कुछ नई घोषणाएं भी कर सकते हैं। इस दौरान लोगों की समस्याओं और शासन की योजनाओं को लेकर भी बात करेंगे। इससे पहले सोमवार को CM का कवर्धा में कार्यक्रम था। वहां से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि के लिए CM देर रात ही लौट आए थे।

कांशीगढ़ में लगेगी पहली चौपाल
शासन की ओर से जारी किए गए तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री बघेल रायपुर परेड ग्राउंड से हेलीकॉप्टर में सुबह 11.30 बजे सक्ती के जैजैपुर के लिए उड़ान भरेंगे। वहां ग्राम कांशीगढ़ में दोपहर 12.30 बजे CM की चौपाल लगेगी। फिर दोपहर  2.25 बजे मालखरौदा विकासखंड के ग्राम छपोरा पहुंचेंगे। वहां दोपहर 3.05 बजे भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद शाम 5.05 बजे जैजैपुर के हसौद और 6.30 बजे से विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे।

अब तक 35 विधानसभा क्षेत्र में हो चुका कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस साल सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं। इसके लिए गांवों में चौपाल लगाई जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में एक रात रुकने की योजना है। कार्यक्रम की शुरुआत 4 मई को सरगुजा संभाग से हुई है। बाद में बस्तर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, रायगढ़ जिलों का दौरा हुआ। पिछले महीने मुख्यमंत्री ने कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। अब तक राज्य के 16 जिलों के 35 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसा दौरा हो चुका है।