Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी 5G, बीएसएनएल लेगी स्वदेशी तकनीक का सहारा…

छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी 5G, बीएसएनएल लेगी स्वदेशी तकनीक का सहारा…

28
0

रायपुर  – छत्तीसगढ़ में जल्द ही मोबाइल यूज़र्स को 5G सर्विस मिलने वाली हैं, इसके लिए निजी टेलीकॉम कम्पनियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है, वहीं बीएसएनएल अगले साल यह सेवा शुरू करने की योजना बना रही है.

बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अगले साल मार्च तक 5G के शुरुआत हो जाएगी. भारत में पहली बार स्वदेशी तकनीक से 5G की शुरुआत BSNL करने जा रहा हैं, इसके लिए TCS, आईटीआई, सीडॉट और तेजस चारों मिलकर काम करेंगे.

बता दे कि 5G सर्विस में लगने वाले सारे इक्विपमेंट मेक इन इंडिया के होंगे, छत्तीसगढ़ में इक्विपमेंट अपग्रेड का काम नवंबर से शुरू हो जाएगा. बीएसएनल सबसे पहले 4G नेटवर्क को अपग्रेड करेगी. 5G के लिए अपग्रेड नेटवर्क की टेस्टिंग होगी, उसके बाद 5G शुरू हो पाएगा. वहीं अन्य कंपनियां एयरटेल और जियो भी छत्तीसगढ़ में 5G को लेकर सर्वे कर रही हैं.