वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत मैनपुर में निकली रैली और छात्र छात्राओं को वितरण किया गया पुरस्कार
शेख हसन खान गरियाबंद– उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत 02 अक्टुबर से 07 अक्टुबर तक कई ग्रामो में जन जागरूकता रैली निकाली गई और स्कूलो में निबंध चित्रकला,वाद विवाद,क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में वन विभाग एंव छात्र छात्राओं द्वारा विशाल रैली निकाली गई, रैली में हाथों में बडे बडे पोस्टर लेकर वन्य प्राणियों और वनो की सुरक्षा के सबंध में नारे लगाये जा रहे थे, यह रैली सामुदायिक भवन मैनपुर में समाप्त हुआ जंहा विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यअतिथि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन, अध्यक्षता सहायक संचालक बी.के लकडा, विशेष अतिथि के तौर पर डब्लू टी.आई. नई दिल्ली के डाॅक्टर आर.पी मिश्रा रामेश्वरी धु्रव, सुषमा दास, राधा रोशन साहू, ईश्वरी पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस मौके पर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने अपने संबोधन में कहा कि 02 अक्टुबर से 07 अक्टुबर तक उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्रामो स्कूलो में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये, आज यह उपस्थित जनों को वन्य प्राणियों के संरक्षण और सुरक्षा की संकल्प लेने की जरूरत है, उन्होने आगे कहा कि वन्य प्राणियों की विलुप्त होती प्रजातियों को संरक्षण एवं संवर्धन करना अति आवश्वयक है, ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा प्रतिवर्ष वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाता है, उन्होने कहां बढ़ते भौतिकवाद, अतिक्रमण के कारण वन्य प्राणियों की कई प्रजातिया विलुप्त हो गई है हमें इन विलुप्त होती प्रजातियो का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए आज संकल्प लेने की जरूरत है, श्री जैन ने आगे कहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजकीय पशु वन भैंसा इस मैनपुर के उदंती अभ्यारण्य में मौजूद है जो हम सभी प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है और इसकी संरक्षण और संवर्धन करना हम सब की जिम्मेदारी है, उदंती सीतानदी सहायक संचालक बी.के लकडा ने कहा इस क्षेत्र के जंगलो के भीतर कई दुर्लभ प्रजाति के वन्यप्राणी बड़ी संख्या मे पाये जाते है यह वन्य प्राणी वनो का श्रृंगार है और इसकी रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी बनती है।
डब्लू टी.आई नई दिल्ली के डाॅक्टर आर.पी. मिश्रा ने वन्य प्राणी संरक्षण के सबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि वन एंव वन्य प्राणियों की संरक्षण के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है, सामुहिक प्रयास से ही हम आगे बढ सकते है, उन्होने कहा कि हमारे गरियाबंद जिले के इस क्षेत्र के जंगल आज भी काफी घना है इस जंगल को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाना जरूरी है, इस दौरान चित्रकला, निबंध, वाद विवाद एंव अनेक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन द्वारा बैग, मेडल, टी. सर्ट, कैप व अनेक प्रकार के पुरस्कार वितरण किये गये।
इस मौके पर प्रमुख रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी उदंती डोमार साहू, देवनारायण सोनी, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट अमरसिह ठाकुर, इदागांव चन्द्रबली धु्रव, तौरेंगा भुखन लाल सोरी, मैनपुर संजीत मरकाम, उप वन क्षेत्रपाल दानवीर चिंडा, गंगाराम ठाकुर, जीत कंवर, बैकुण्ठ ठाकुर, रमशिला धु्रव, परमेश्वर डडसेना, रोहित निषाद, टंकेश देवांगन, गुंजा धु्रव, रिंकि जोशी, भावना यादव, पुनाराम साहू, शिवराज साहू, ओमप्रकाश राव, नरेश नाग, देवदत्त तिवारी, लाकेश्वर धु्रव, सुर्यदेव, फलेश्वर दीवान, भुपेन्द्र, विरेन्द्र धु्रव, तुकाराम यदु, भोजराज साहू, ओमेश साहू, लालबहादुर सिंह, मनीराम यादव, अशोक ठाकुर, चन्द्रकांत पांण्डेय, पवन निषाद, अजय साहू, देव निमर्लकर, दीपक निमर्लकर, अशोक दुबे सहित सैकडो की संख्या में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एंव स्थानीय ग्रामीण छात्र छात्राए उपस्थित थे वही वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह में शासकीय हाईस्कूल देहारगुडा , डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुडा, शासकीय कन्या हाईस्कूल मैनपुर, सरस्वती शिशु मंदिर मैनपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर एंव स्वामी आत्मानंद अंगे्रजी माध्यम स्कूलों सहित कई स्कूलो के छात्र छात्राओ ने भाग लिया, कार्यक्रम का संचालन डब्लू टी.आई नई दिल्ली के डाॅक्टर आर.पी मिश्रा ने किया।