रायपुर – किसानों को विश्वास में लिये बिना अचानक ही गंगरेल का पट गिरा दिये जाने से सकते में आये दीर्घावधि धान की फसल बोने वाले बंगोली सिंचाई उपसंभाग के किसानो द्वारा ध्यानाकर्षण कराये जाने पर गंगरेल से छोड़ा गया पानी आज मंगलवार की सुबह ही बुडेनी क्रास रेगुलेटर तक पहुंच गया है । इधर यही धान बोने वाले कनकी सिंचाई उपसंभाग के किसानो ने भी सिंचाई पानी देने विभागीय अधिकारियों को मांगपत्र सौंपा है ।
ज्ञातव्य हो कि अचानक गंगरेल का पट गिरा दिये जाने के चलते बीते रविवार को शाम ढलते – ढलते गंगरेल बांध से निकले महानदी मुख्य नहर में सिंचाई पानी का प्रवाह थम गया । इसकी वजह से दीर्घावधि की धान फसल बोने वाले बंगोली सिंचाई उपसंभाग के हड़बड़ाये किसानों ने अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों का बीते कल सोमवार को ध्यानाकर्षण कराया ।
ध्यानाकर्षण पर छोड़ा गया पानी मांग के अनुरूप आज मंगलवार की सुबह होते – होते बुडेनी क्रास रेगुलेटर तक पहुंच गया। इधर इसी क्रास रेगुलेटर के पास से निकले भाटापारा शाखा नहर के क्षेत्राधिकार में आने वाले जल प्रबंध संभाग तिल्दा के कनकी उपसंभाग के ऐसे ही धान फसल बोने वाले किसानों द्वारा भी बीते कल में ही रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेन्द्र शर्मा का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये सिंचाई पानी न मिलने पर फसल न हो पाने की जानकारी दी जिस पर श्री शर्मा ने अपने -अपने पंचायत के माध्यम से अविलंब मांगपत्र संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपने का आग्रह किया था ।
सकते में आये किसानों की पहल पर अडसेना के पूर्व सरपंच व छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग ) के महामंत्री आनंद गिलहरे , बुडेनी के सरपंच जनकराम यदु , गनियारी के सरपंच श्रीमती मेनुका साहू , देवरी के सरपंच अशोक कुमार मेहर , धनसूली के सरपंच राजू ढीढी , बिठिया के सरपंच श्रीमती लक्ष्मी साहू , बरतोरी के सरपंच श्रीमती रामबती लहरी , बंगोली के सरपंच झुकुराम बांधे , मोहदी के सरपंच व उपसरपंच , असौंदा के सरपंच व संकरी ( अमेरी ) पंचायत के अधीनस्थ ग्राम जावा के किसानों ने कम से कम 10 दिन और सिंचाई पानी देने का आग्रहयुक्त मांगपत्र संबंधित कनकी उपसंभाग के कार्यालय को सौंप संबंधित सब इंजीनियर ए के नागपुरे , अनुविभागीय अधिकारी ( सिंचाई ) एम पी वर्मा व कार्यपालन अभियंता के के खरे का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। श्री शर्मा ने इस संबंध में श्री नगरिया को व्हाट्स ऐप के माध्यम से सूचित कर दिये जाने की जानकारी दी है। श्री शर्मा ने तकरीबन 84 किलोमीटर लंबे भाटापारा शाखा नहर के शुरुआती कनकी उपसंभाग में ही पानी की मांग होने व बाद के शेष 3 उपसंभागों में पानी की मांग न होने की स्थिति के मद्देनजर इस शाखा के 29 किलोमीटर पर बने क्रास रेगुलेटर का उपयोग कर पानी को यहीं रोक कनकी सिंचाई उपसंभाग के किसानो को सिंचाई पानी देना सुनिश्चित कराने का आग्रह विभागीय अधिकारियों से किया है । साथ ही महानदी मुख्य नहर में आवश्यकता न होने वाले माइनरों , वितरक शाखाओं व आउटलेटों से पानी निकासी बंद किया जाना सुनिश्चित कराने का भी आग्रह विभागीय अधिकारियों से किया है ताकि पानी का अनावश्यक बर्बादी न हो ।