मानसा – सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हत्याकांड में शामिल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी दीपक टीनू फरार हो गया हैं। आरोपी अपराध जांच एजेंसी मानसा की हिरासत में था। वह पुलिस को चकमा देखकर फरार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीप के फरार होने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही राजस्थान और हरियाणा में जुड़े बॉर्डर भी सील कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात 11 बजे आरोपी दीपक टीनू सीआईए की हिरासत से फरार हो गया। उसे एक अन्य मामले में गोइंदवाल साहिब जेल से पेशी वारंट पर लाया गया था। तभी मौका देखकर भाग निकला। इधर सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एआईजी गुरमीत चौहान के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की एक टीम को मानसा भेजा गया है। इस बीच पंजाब, हरियाणा और राजस्थान पुलिस की टीमें टीनू की तलाश में हैं। हरियाणा के सिरसा में रविवार को पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।