Home छत्तीसगढ़ अब बाबूगीरी में लगे शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई -स्कूलों...

अब बाबूगीरी में लगे शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई -स्कूलों में पढ़ाने का कार्य नहीं कर रहे हैं

34
0

बिलासपुर – राज्य सरकार ने अटैचमेंट की व्यवस्था को समाप्त कर चुकी है। दूसरे कार्यालयों में अटैच होेने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को अपने मूल स्थान पर जाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद स्कूल शिक्षा विभाग के 95 शिक्षक मूल स्थान पर नहीं गए हैं। सरकारी दफ्तरों पर अटैच है। पढ़ाने का काम नहीं कर रहे हैं। इसके चलते स्कूलों में शिक्षकों की कमी बरकरार है।

सभी 95 शिक्षक बिल्हा विकासखंड के हैं। शिक्षकों का मूल काम स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना है। राज्य शासन ने सख्त निर्देश दिए थे कि अटैचमेंट स्थान को छोड़कर मूल स्थान पर ज्वाइन करें। मूल स्थान के उपस्थिति के अनुसार ही वेतन भुगतान करने की बात कही थी।

शासन के आदेश के बाद भी शिक्षक विभाग के कार्यालयों में जमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को अटैचमेंट समाप्त होने की जानकारी देते हुए शैक्षणिक कार्य में लग जाने के लिए कई बार कह चुके हैं।

लेकिन डीईओ का पालन नहीं किया जा रहा है। डीईओ के तरफ से भी कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं। कई शिक्षकों की पोस्टिंग दूर-दराज गांव में है। इसके वजह से भी वे शहर को छोड़कर गांव जाना नहीं चाह रहे हैं। वर्तमान में अधिकांश शिक्षक, तहसील, निर्वाचन, एसडीएम, कलेक्टोरेट और जनपद पंचायत कार्यालयों में अटैच हैं।

आदेश का पालन नहीं कर रहे शिक्षक

जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने जिले के समस्त शिक्षकों को नोटिस जारी कर मूल स्थान पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए थे। पांच माह के बाद भी शिक्षकों ने आदेश का पालन नहीं किया है। अपने सुविधानुसार विभागीय दफ्तरों में जमे हुए हैं।

कई शिक्षकों ने सत्ता व विपक्ष के विधायक व मंत्रियों से संपर्क कर अटैचमेंट को बरकरार रखने की बात कह रहे हैं। डीईओ डीके कौशिक ने कहा कि अटैचमेंट करने का नियम खत्म हो चुका है। सभी शिक्षकों को मूल स्थान पर भेजा जाएगा और नहीं जाने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।