गरियाबंद – प्रेस क्लब जिला गरियाबंद की पहली बैठक गरियाबंद विश्राम गृह में रविवार शाम 4:00 बजे आयोजित की गई।जिसमे गठन के पश्चात उपस्थित सदस्यो के बीच चर्चा करते हुए पंजीकृत संस्था की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। साथ ही निम्नानुसार प्रस्ताव रखे गये,जिसमे पदाधिकारियों का चुनाव वर्ष 2022 के साथ धारा 27 फार्म वर्ष 2022 हेतु चर्चा किया गया एवम अन्य विषयों पर चर्चा प्रबंध कारिणी समिति के सदस्यों द्वारा किया गया । उपरोक्त समस्त प्रस्तावों को सभा पटल पर रखा गया एवं पंजीकृत नियमावली के अनुसार सभी ने पढ़ा, समझा एवं अपने- अपने विचार प्रकट किये और सर्वसम्मति से सभी एजेण्डों पर प्रस्ताव पारित कर पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमे प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी पर विचार विमर्श कर बैठक के दौरान ज्ञानेश तिवारी का नाम अध्यक्ष पद के लिए सामने आया।
ज्ञानेश तिवारी पत्रकारिता जगत में सबसे चर्चित चेहरा माना जाता है।वर्तमान में वे समवेत शिखर अखबार के ब्यूरो चीफ हैं, यहाँ पर उपस्थित सभी पत्रकार गणों द्वारा उनके नाम पर सहमति जताई गई।
वही प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्ञानेश प्रसाद तिवारी द्वारा कार्यकारिणी घोषित की गई।जिसमे उपाध्यक्ष महेन्द्र सहिस, सचिव,गोविंद तिवारी,कोषाध्यक्ष,नंदकिशोर फुलझेले,सह सचिव रमेश देवदास,सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य खिलेश्वर गोस्वामी,नागेश तिवारी,फराज मेमन,सागर मयानी,आमंत्रित सदस्य किरण यादव ,हेमंत तिवारी नीरज शर्मा उपस्थित थे।इसके साथ ही प्रबंधकारिणी के सदस्यों निर्णय अनुसार पदभार ग्रहण 25 सितम्बर 2022 से दिनांक 25 सितम्बर 2025 तक के अनुसार कार्यरत रहेंगे तथा समिति के कार्यों को पूर्णरूपेण संपादित करने हेतु ज्ञानेश तिवारी (अध्यक्ष) को अधिकृत किया गया है,ताकि वे पंजीयक के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर समिति के कार्यों को गति प्रदान कर सके जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की।
प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेगा – ज्ञानेश तिवारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों और समसामयिक मुद्दों को लेकर कार्य करेगा, पत्रकार समाज का दर्पण होता है ।उसमें बड़ा बदलाव करने की कुबत होती है संगठन में शक्ति होती है । हमें क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को उठाकर उन्हें हल करवाने के प्रयास करने हैं।