गरियाबंद– प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जलग्रहण विकास घटक अंतर्गत स्वीकृत परियोजना न्यू जनरेशन वाटर शेड डेव्हलपमेंट प्रोग्राम गरियाबंद अंतर्गत 18 और 19 सितम्बर तक 150 कृषको को शैक्षणिक भ्रमण और प्रशिक्षण के लिए कांकेर और धमतरी ले जाया गया। किसानो का यह दल सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नरसिंह ध्रुव के नेतृत्व में रवाना होन के पूर्व उप संचालक कृषि गरियाबंद संदीप कुमार भोई द्वारा यात्रा एवं प्रशिक्षण हेतु शुभकामनाओं सहित हरा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रशिक्षण दल में गरियाबंद जिले के 11 गांव के 150 किसानो का दल रवाना हुए थे और शैक्षणिक भ्रमण क्षेत्र में कृषक स्व सहायता समूह एवं उपयोगकर्ता दल के सदस्य दो दिनों तक धमतरी एवं कांकेर जिले के पूर्व जलग्रहण परियोजनाओं का भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्त किये।
वही दूसरी ओर आज 19 सितम्बर को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत नई जलग्रहण परियोजना देवभोग के तहत उप संचालक कृषि संदीप भोई के निर्देशानुसार 125 कृषकों एवं जलग्रहण समिति के पदाधिकारियों का दल परियोजना अधिकारी नरसिंह ध्रुव के नेतृत्व में नबरंगपुर (उड़ीसा)जिले के जलग्रहण क्षेत्र उमरकोट एवं जलग्रहण परियोजना रायघर में जल संरक्षण एवं मृदा संरक्षण हेतु किये गए सफल कार्यो का निरीक्षण हेतु रवाना हुवे आगामी दो दिवस तक टीम उमरकोट एवं रायघर विकास खंड में जलग्रहण प्रबंधन किस प्रकार किया गया है तथा सिंचाई का रकबा किस प्रकार वृद्धि किया जा रहा है उसका अवलोकन वँहा के स्थानीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में करेंगे साथ ही वँहा के कृषकों द्वारा अपनाई जा रही आजीविका गतिविधियों का भी अवलोकन भ्रमण के दौरान करेंगे।
परियोजना अधिकारी नरसिंह ध्रुव द्वारा बताया गया कि देवभोग विकास खंड के 15 ग्राम पंचायत मे यह परियोजना प्रारम्भ की गई है जंहा पर स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जल एवं मृदा संरक्षण संबंधी कार्य किये जायेंगे जिसमे वृक्षारोपण, मेड़बंधन, मुंही बंधान , भूमि सुधार, कूप निर्माण एवं डबरी निर्माण मुख्य रूप से सम्मिलित होंगे। साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये बिहान की समूहों को आजीविका संबंधी प्रशिक्षण देकर उनके आवश्यकता एवं मांग अनुसार कार्यो हेतु अनुदान एवं रिवॉल्विंग फण्ड के माध्यम से सहयोग किया जावेगा।