Home जिलों से मैनपुर में विश्वकर्मा जयंती पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी कांग्रेस...

मैनपुर में विश्वकर्मा जयंती पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने किया

280
0

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में श्री पैरी गंगा राजमिस्त्री एवं मजदूर यूनियन द्वारा आज शनिवार को बड़े धूमधाम के साथ भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया जा रहा है वही रात 8 बजे दुर्गामंच मैनपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम झांकी का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, जिला पंचायत वन सभापति श्रीमति धनमति यादव, विशेष अतिथि ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, राजमिस्त्री संघ के अध्यक्ष नोहर पटेल, कांग्रेस के गरियाबंद जिला के नेता नीरज ठाकुर, श्रीराम सेना के अध्यक्ष मोहित द्विवेदी, डी के ठाकुर, रामसिंह नागेश विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियो ने भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनक ध्रुव ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बधाई देते हुए कहा भगवान विश्वकर्मा जयंती का यह पर्व हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता है। जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने इस कार्यक्रम के लिए राजमिस्त्री कल्याण संघ के सदस्यो को बधाई देते हुए कहा इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम से गांव में भाईचारा सद्भावना के साथ क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि और खुशहाली आती है कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के महामंत्री गेन्दू यादव, गजेन्द्र पाड़े ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष नोहर पटेल, रूपेश कश्यप, कन्हैया सोनी, तेजराम पटेल, सुखचंद ध्रुव, मनोहर यादव, देवनाथ यादव, रमेश मरकाम, शेखर ध्रुव, धरमु यादव, कांती पटेल, मिथलेश मंडावी, नोहर यादव, गोविंद पटेल, खेत्री कश्यप, शेखर ध्रुव, थनवार पावड़े, बलियार ध्रुव, कुंदन ध्रुव सहित सैकड़ो की संख्या में राजमिस्त्री संघ के सदस्य एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।