Home देश सरकार ‘नये भारत’ का सपना पूरा करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं...

सरकार ‘नये भारत’ का सपना पूरा करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रही है : राजनाथ सिंह

53
0

 नई दिल्ली – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार ‘नये भारत के सपने’ को पूरा करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रही है और वह अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए किसी पर निर्भर नहीं है, खास तौर से अपनी रक्षा जरूरतों के लिए.

रक्षा मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना ने ‘‘भारत को दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सबसे सम्मानित देशों की पंक्ति में ला खड़ा किया है’’ और विश्वास व्यक्त किया कि देश 2025 तक 1.75 लाख करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा.

रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों को रेखांकित करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘‘310 वस्तुओं की तीन सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची का जारी होना तथा राष्ट्र की विकास गाथा में निजी सेक्टर को सम्मिलित होने के लिये प्रोत्साहित करना इस बात का प्रमाण है कि सरकार संकल्पित है कि सशस्त्र बलों को स्वदेश में विकसित उत्कृष्ट हथियार/प्लेटफार्म मिलें तथा उन्हें समस्त भावी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिये लैस किया जा सके.’’

मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि स्वदेशी उद्योगों के पास ऐसी क्षमता और योग्यता है कि वे अगले कुछ वर्षों के दौरान जल, थल, नभ और अंतरिक्ष में आधुनिक रक्षा प्लेटफार्मों का निर्माण कर सकते हैं और ‘‘सरकार उन्हें आवश्यक माहौल उपलब्ध कराने के सभी प्रयास कर रही है.’’ दिल्ली में 12 सितंबर को हुए सेना के एक सेमीनार में राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार सक्रिय, सुरक्षित और आत्मनिर्भर तंत्र विकसित करने को प्रतिबद्ध है.

केन्द्रीय मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘सरकार नये भारत का सपना पूरा करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रही है, जो अपनी जरूरतों और खासतौर से सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये किसी अन्य देश पर आश्रित नहीं होगा.’’ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘समय पर लिए गए ठोस फैसलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘भारत की छवि एक मूक दर्शक से बदलकर मजबूत इरादों वाले देश और योगदानकर्ता के रूप में बना दी है.’’ रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘रक्षा निर्यात, जो कभी 1,900 करोड़ रुपये हुआ करता था, वह अब 13,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है.’’

उन्होंने भरोसा जताया कि भारत ‘‘2025 तक 1.75 लाख करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा, जिसमें 35,000 करोड़ रुपये का निर्यात भी शामिल है.’’ राजनाथ सिंह ने देश के पहले स्वदेशी वायु यान वाहक पोत विक्रांत का विशेष उल्लेख किया, जिसमें 76 प्रतिशत स्वदेशी सामान लगा है तथा जिसे प्रधानमंत्री ने दो सितंबर, 2022 को कोच्चि में देश-सेवा में सर्मिपत किया था. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की यात्रा का यह एक महत्­वपूर्ण पड़ाव है.

हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि ‘‘आत्मनिर्भरता’ का अर्थ अलग-थलग हो जाना नहीं है.’’ उन्होंने इसे परिभाषित करते हुये कहा कि ‘आत्मनिर्भता’ वास्तव में पूरी दुनिया को आशा और राहत देने का भारत का संकल्प है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आज, दुनिया को समझ आ गया है कि उत्पादन किसी देश विशेष मे नहीं होना चाहिए. बदलते परिदृश्य में बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपनी निर्माण इकाइयों को विकेंद्रित करने के विकल्प तलाश रही हैं. भारत इस खोज को न सिर्फ पूरा करता है, बल्कि इस आशा का संचार भी करता है कि निर्माण इकाइयों को विकेंद्रित करने में इतनी क्षमता है कि उससे पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिल सकती है. भारत वैश्विक आशावाद का केंद्र है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां अनंत अवसर हैं, विकल्पों की भरमार है और खुलेपन का एहसास है. ‘आत्मनिर्भर भारत’ खुले दिमाग से नये द्वार खोलता है. हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना, तथा इसके साथ ही अपने मित्र देशों को उनके लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करना है. परिकल्पना बिलकुल स्पष्ट है: ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर दी वर्ल्ड.’’

रक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुये कहा कि वर्तमान सरकार उनकी ‘राष्ट्र प्रथम’ की परिकल्पना को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘‘‘अटल जी के नेतृत्व में ही देश अपने प्रगति पथ पर लौटा था. उन्होंने बुनियादी ढांचे का विकास किया , गरीब कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया, महंगाई को नियंत्रित किया और अर्थव्यवस्था की विकास दर को आठ प्रतिशत के ऊपर पहुंचाया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.’’ उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रक्रिया संबंधी और संरचनात्मक सुधार शुरू किये गये.

उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान, हमने सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ हमने न केवल अपने नागरिकों की रक्षा की, बल्कि अन्य देशों की भी मदद की. कोविड वैक्सीन, दवा और अन्य जरूरी सामानों को 100 से अधिक देशों तक पहुंचाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘रूस-यूक्रेन टकराव के शुरुआती चरण के दौरान, हमारे प्रधानमंत्री ने अमेरिका, रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से बात की तथा ‘आॅपरेशन गंगा’ के जरिये हम युद्ध क्षेत्र से लगभग 22,500 भारतीय नागरिकों को निकालने में सफल हुये. इससे भारत के राजनय, विश्वसनीयता और नेतृत्व की खूबियों का पता चलता है.’’ रक्षा मंत्री ने लोगों में एकता और देशभक्ति की भावना का उल्लेख करते हुये कहा कि देश जो तेज गति से विकास होता देख रहा है, उसके पीछे यही दो भावनायें हैं. उन्होंने लोगों का आ’’ान किया कि अपने-अपने क्षेत्र में काम करते हुये राष्ट्र को हृदयंगम करें, क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है, जो देश को ऊंचाइयों पर ले जायेगा.