बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 42 ट्रेनों को 18 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है। ये गाड़ियां 15 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन (C) में रेल लाइन दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल का काम किया जाएगा। वहीं संबलपुर रेल मंडल में भी लाइन दोहरीकरण का काम होगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
रद्द होने वाली गाडियां
16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 सितंबर से 3 अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
21 एवं 28 सितंबर को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 29 सितंबर को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 सितंबर से 28 सितंबर तक कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 सितंबर से 29 सितंबर तक दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 सितंबर से 30 सितंबर तक दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 से 30 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 सितंबर से 30 सितंबर तक दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 सितंबर 1 अक्टूबर तक निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 एवं 28 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 29 सितंबर को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 एवं 27 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल रद्द रहेगी।
22 एवं 29 सितंबर को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद्द रहेगी।
19 एवं 26 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 एवं 27 सितंबर को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 एवं 28 सितंबर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 29 सितंबर को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 29 सितंबर को बलसाड से चलने वाली 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 सितंबर और 2 अक्टूबर को पूरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पूरी से चलने वाली 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 29 सितंबर को विशाखापट्नम से चलने वाली 18573 विशाखापट्नम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी- विशाखापट्नम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये गाडियां
15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी–जबलपुर- कछपुरा जंक्शन-गोंदिया होकर चलेगी।
16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गोंदिया-कछपुरा जंक्शन-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी।
17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं- चांडिल जंक्शन-टाटानगर होकर चलेगी।
18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं – प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी।
17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक शालीमार से चलने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी।
20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भुज से चलने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं- चांडिल जंक्शन-टाटानगर होकर चलेगी।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के देवबहल-बरगढ़ रोड-बरपाली स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग का काम होगा। इसके चलते इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है।
23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक टिटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
22 सितंबर से 30 सितंबर तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
22 सितंबर से 30 सितंबर तक टिटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।