दुबई – आज एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में पांच बार की चैंपियन श्रीलंका और दो बार की चैंपियन पाकिस्तान आमने-सामने है। इस बार श्रीलंका का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है और यह टीम एशिया कप जीतकर वापसी का एलान कर सकती है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा है। वहीं, पाकिस्तान भी एशिया कप जीतकर टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी मजबूत करना चाहेगा।
श्रीलंका- पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दानुष्का गुणातिलाका, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका।
पाकिस्तान-मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दुबई में इस टूर्नामेंट में अब तक टॉस जीतने वाली सभी टीमों ने गेंदबाजी का फैसला लिया और जीत हासिल की। ऐसे में पाकिस्तान ने एडवांटेज ले लिया है। अब देखने वाली बात होगी कि श्रीलंका किस प्रकार चुनौती पेश करता है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम में दो बदलाव किए हैं। शादाब खान और नसीम शाह की टीम में वापसी हुई है। उस्मान कादिर और हसन अली को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।