इसका मकसद पशुओं को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना होगा। इसके तहत हर जिले में कम से कम एक या दो मोबाइल वेटरनरी यूनिट के साथ की जाएगी।
रायपुर – सरकार ने शनिवार का नई योजना का एलान किया। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना की शुरूआत करने जा रही है। इसका मकसद पशुओं को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना होगा। इसके तहत हर जिले में कम से कम एक या दो मोबाइल वेटरनरी यूनिट के साथ की जाएगी।
दस लाख रुपए के इनामी नक्सली का आत्मसमर्पण
इस बीच छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 10 लाख रुपए के इनामी नक्सली ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झारखंड रिजनल कमेटी के सदस्य लालू मोड़ियाम (27) ने आत्मसमर्पण किया। मोड़ियाम ने राज्य शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।