कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि बीते गुरुवार की सुबह अचानक कमजोरी लगने के साथ उन्हें चक्कर आने लगा और तबीयत को बिगड़ते देख उन्हें बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत स्थिर है. पिछले करीब दस घंटे में उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ है. नन्दकुमार बघेल की अचानक तबीयत खराब होने पर रायपुर के बालाजी अस्पताल में बीते गुरुवार को भर्ती कराया गया है. डॉ. देवेन्द्र नायक एवं डॉ. सत्यजीत साहू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुगर(मधुमेह) रोग से पीड़ित नंदकुमार की बीते दो-तीन दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी.
कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि बीते गुरुवार की सुबह अचानक कमजोरी लगने के साथ उन्हें चक्कर आने लगा और तबीयत को बिगड़ते देख उन्हें बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में वे डॉक्टरों की सतत एवं गहन निगरानी में हैं. चिकित्सको द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है. बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद अस्पताल पहुंचे और अपने पिता से मुलाकात कर चिकित्सकों से इलाज संबंधित जानकारी ली थी.
इसी महीने हुआ थ मां का निधन
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल का निधन इसी महीने हो गया था. बीते 17 जुलाई को उनका दशगात्र कार्यक्रम था. इस दिन भी नंदकुमार बघेल अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. इसके बाद ज्यादा परेशानी होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.