Home देश ससुराल में बुलडोजर लेकर पहुंची बहु, दरवाजा नहीं खुला तो किया ऐसा...

ससुराल में बुलडोजर लेकर पहुंची बहु, दरवाजा नहीं खुला तो किया ऐसा काम

57
0

newschhattisgarh.co .in उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के हलदौर थाना के हरिनगर में एक बहू अपनी ससुराल में बुलडोजर लेकर पहुंची तो पूरे मोहल्ले मे हड़कंप मच गया.  महिला के ससुराल वालों ने उसको 5 साल पहले घर से निकाल दिया था.

फिर महिला ने हाईकोर्ट की शरण ली तो लंबी लड़ाई लड़ने के बाद महिला को कोर्ट से इंसाफ मिला. मगर ससुराल वालों ने महिला को घर में नहीं घुसने दिया. इसके बाद उसने हाईकोर्ट का आदेश पुलिस अफसरों और अन्य प्रशासनिक अफसरों को दिखाया तो तमाम अफसर महिला के साथ बुलडोजर लेकर उसके ससुराल पहुंचे गए. फिर क्या था बुलडोजर को देख ससुराल का दरवाजा एक दम खुल गया.

5 साल पहले बहू को घर से निकाला

बता दें कि ये पूरा मामला थाना शहर कोतवाली इलाके का है. धोकलपुर के रहने वाले वकील शेर सिंह ने अपनी बेटी का विवाह तकरीबन 5 साल पहले हलदौर थाना इलाके के मोहल्ला हरिनगर के देवेंद्र सिंह के बेटे रोबिन के साथ किया था.

शादी के कुछ दिन बाद ही नूतन के ससुराल वालों ने दहेज की मांग करनी शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं उसके साथ आए दिन ससुराल वाले मारपीट भी करते थे. कुछ दिन बाद नूतन को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था.

इंसाफ के लिए हाईकोर्ट में लगाई गुहार

फिर पीड़ित नूतन के पिता ने 23 जून साल 2019 को थाना हलदौर में पति रोबिन के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद महिला नूतन के ससुराल वालों ने नूतन को घर से निकाल दिया था. उसके बाद पीड़ित महिला नूतन के पिता ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए घरेलू हिंसा का केस इलाहबाद हाईकोर्ट में दायर करवाया.

बुलडोजर देख उड़े ससुराल वालों के होश

गौरतलब है कि लंबी लड़ाई लड़ने के बाद इलाहबाद हाईकोर्ट ने नूतन को उसकी ससुराल में प्रवेश और सुरक्षा दिलाए जाने का आदेश बिजनौर के डीएम और एसपी को दिया. फिर अफसरों की भारी-भरकम फौज पीड़ित महिला नूतन को लेकर उसकी ससुराल पहुंचे गई.

ससुराल वालों ने पुलिस अफसरों की तमाम कोशिशों के बावजूद जब घर का दरवाजा नहीं खोला तो अफसरों ने बुलडोजर मंगाया. उसको देखते ही ससुराल वालों के होश उड़ गए और घर का दरवाजा खोल दिया. बता दें कि पीड़ित महिला को घर में प्रवेश दिलाकर घर के दरवाजे पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है.