Home छत्तीसगढ़ बीएसएफ के विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बीएसएफ के विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

37
0

BSF के विशेष विमान से पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री, CM बघेल ने दिया पोला तिहार का न्योता

रायपुर – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है। शाह के निर्धारित कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। गृहमंत्री बोरियाकला स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के सांसद, विधायक व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे। यह बैठक अब निरस्त कर दी गई है।

संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री आज दोपहर दो बजे बीएसएफ के विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकनांद विमानतल पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे नवा रायपुर अटल नगर स्थित सेक्टर 24 जाएंगे और राष्ट्र्यी अन्वेषण अभिकरण शाखा कार्यालय रायपुर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।

इसके बाद अमित शाह दोपहर साढ़े तीन बजे रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जाएंगे और मोदी 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी पुस्तक के सेमिनार में शामिल होंगे। इसके बाद वे सवा पांच बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री का न्योता और सस्पेंस

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास पर शनिवार को ही पोला तिहार मनाया जा रहा है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि हम छत्तीसगढ़ में इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। सीएम हाउस में कार्यक्रम है आप जरूर आएं। खबर है कि, अमित शाह ने सकारात्मक ढंग से जवाब दिया, मगर अब इस बात को लेकर सस्पेंस बरकरार है कि क्या अमित शाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे, सूत्रों के मुताबिक शाह का मुख्यमंत्री निवास जाने का कार्यक्रम फिलहाल तय नहीं है।