अनुविभाग मुख्यालय मैनपुर नगर के गली मोहल्ले छह वर्षो से अंधेरे मे डुबा रहा अब शाम होते ही जगमगा उठी नगर की गलियां
मैनपुर – गरियाबंद जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द तहसील मुख्यालय के साथ अनुविभाग मुख्यालय भी है और पिछले छह वर्षो से मैनपुर नगर में स्ट्रीट लाईट बंद नही जल रही है जिससे रात के अंधेरे मे नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है खासकर बारिश के इन दिनों में जहरीले जीव जन्तुओ का डर बना रहता है। मैनपुर नगर केे औचक दौरे पर गरियाबंद जिले के युवा कलेक्टर प्रभात मलिक 13 अगस्त 2022 शनिवार का मैनपुर पहुंचे थे तो जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, शहर कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कलेक्टर प्रभात मलिक से मांग किया कि मैनपुर नगर में पिछले 6-7 वर्षो से स्ट्रीट लाईट गली बत्ती नही जलने के कारण शाम होते ही मैनपुर नगर के मुख्य मार्ग सहित सभी गली मोहल्ले अंधेरे के आगोश मे समा जाते है और बारिश के इन दिनो में जहरीले जीव जन्तुओं केे साथ साथ सर्प कीड़े मकौड़ो का डर बना रहता है साथ ही नगर में जगह जगह आवारा कुत्तो का झुंड रात को लोगो को परेशान करता है कलेक्टर प्रभात मलिक ने स्वयं स्कूल, अस्पताल व मैनपुर नगर के निरीक्षण कर मैनपुर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुपम आशीष टोप्पो को 24 घंटे के अंदर स्ट्रीट लाईट प्रारंभ कर इसका फोटो भेजने का निर्देश दिया था और कलेक्टर के आदेश के बाद जनपद पंचायत मैनपुर सीईओ अनुपम आशीष टोप्पो ने मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर और सचिव को सभी बिजली के खंभो में स्ट्रीट लाईट लगाने कहा। पिछले 6-7 वर्षो से स्ट्रीट लाईट बंद होने के कारण नये सिरे से बिजली के तार लगाकर गुरूवार को मैनपुर के अधिकांश चौक चौराहो मे स्ट्रीट लाईट प्रारंभ हो गई स्ट्रीट लाईट प्रारंभ होते ही नगर के लोगो में खुशी देखने को मिली दुधिया रौशनी मे मैनपुर नगर के गली मोहल्ले बारिश के इन दिनों में चमक उठे।
कलेक्टर हो तो प्रभात मलिक के जैसा
जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, सोतन सेन, त्रिभुवन पटेल, वार्ड पंच बलदेव नायक, अहमदी बानो व नगर के लोगो ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर प्रभात मलिक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कलेक्टर हो तो प्रभात मलिक के जैसा ग्रामीणों ने जैसे ही स्ट्रीट लाईट बंद होने की समस्या कलेक्टर को बताई कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर तत्काल मैनपुर में स्ट्रीट लाईट प्रारंभ हो गया इसके लिये पूरे मैनपुर नगर के लोगो ने गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
नगर के मुख्य मार्ग के किनारे स्ट्रीट लाईट पोल मे मकर्री लाईट लगाने की मांग
मैनपुर नगर के लोगो ने कहा कि गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर मैनपुर में 6-7 साल बाद स्ट्रीट लाईट प्रारंभ किया गया है लेकिन सड़क किनारे अभी भी कई बिजली के खंभो मे सिर्फ बल्ब ही लगा दिया गया है जो बारिश में जल्द खराब होने की संभावना है इसलिये मुख्य मार्ग के किनारे और चौक चौराहो में कैप कवर लैस मकर्री लाईट लगाया जाये जिससे इसका लाभ काफी लंबे समय तक मैनपुर नगर के लोगो को मिल सके।
कलेक्टर के निर्देश पर मैनपुर नगर में हाई मास्क सोलर लाईट का कार्य भी प्रारंभ
गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने मैनपुर नगर में स्ट्रीट लाईट की समस्या को देखते हुए तत्काल हाई मास्क सोलर लाईट लगाने का निर्देश दिया है जिसके तहत प्राथमिक शाला मैनपुर के सामने लगभग पांच लाख रूपये के लागत से 30 फीट उंचाई पोल में हाई मास्क सोलर लाईट का कार्य प्रारंभ हो गया है जिसके चारो तरफ हाईलोजन बल्ब से रोशनी फैलेगी और बगैर बिजली के सोलर के माध्यम से शाम होते ही मैनपुर नगर जगमगा उठेगा। मैनपुर नगर के लोगो ने कलेक्टर प्रभात मलिक से मांग किया है कि मैनपुर नगर के बस स्टैण्ड, यात्री विश्राम गृह के सामने, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने और गांधी चौक तथा पटेलपारा मे भी इस हाई मास्क सोलर लाईट लगाया जाये जिससे कई वर्षो तक स्ट्रीट लाईट की समस्या का समाधान आसानी से हो जायेगा।
क्या कहते है सरपंच
ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने चर्चा में बताया मैनपुर नगर में स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है आने वाले 4-5 दिनों कें अंदर नगर के सभी बिजली के खंभो में स्ट्रीट लाईट लगा दी जायेगी तीज त्यौहार प्रारंभ हो गया है लोगो को आने जाने मे सुविधा होगी।
सरपंच ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द