Home देश बीजेपी MLA ने पुलिस को दी धमकी,कहा- ‘अगर मैं उन्हें बताऊंगा, तो...

बीजेपी MLA ने पुलिस को दी धमकी,कहा- ‘अगर मैं उन्हें बताऊंगा, तो हिंसा होगी

69
0

newsChhattisgarh.Co.in गुजरात के वलसाड में बीजेपी के मौजूदा विधायक है, जिसमें गणेश उत्सव जुलूस के दौरान पुलिस के साथ तीखी बहस और उन्हें धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी विधायक भरत पटेल पुलिस को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि ‘अगर मैं उन्हें बताऊंगा, तो हिंसा होगी।’

विधायक भरत पटेल को पुलिस कर्मियों को डांटते हुए देखा जा सकता है, जिन्होंने जुलूस रोका था और जब क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक डीएम ढोल पहुंचते हैं और विधायक को शांत करने की कोशिश करते हैं, तब विधायक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, जब ताजिया जुलूस आयोजित किया गया था तब हमने सहयोग किया है, आप हिंदुओं को क्यों परेशान कर रहे हैं। वीडियो में, पुलिस अधिकारी विधायक से मदद करने का अनुरोध करते हुए दिखाई दे रहे है। स्थिति को नियंत्रित करते हुए विधायक कहते हैं, कि यह आपकी ड्यूटी है, मैं अगली बार गणेश जुलूस का हिस्सा बनूंगा, मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश करो। अगर मैं उन्हें बताऊंगा, तो हिंसा होगी।

विधायक के अनुसार यह घटना रविवार शाम की है, जब गणेश उत्सव जुलूस निकालने वाले अहीर समुदाय के एक समूह को पुलिस ने रोका। पुलिस ने आयोजकों के मोबाइल फोन और डीजे प्लेयर के लैपटॉप छीन लिए। विधायक ने आगे बताया, कि इससे पहले कि स्थिति बिगड़ती, मैं वहां पहुंचा और पुलिस से मोबाइल फोन और लैपटॉप लौटाने को कहा। इसी दौरान मेरी पुलिस से बहस हो गई, लेकिन मैंने पुलिस को किसी भी तरह की हिंसा की धमकी नहीं दी, पुलिस मेरे खिलाफ झूठ फैला रही है।