दुर्ग – छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के तीन साल बाद गृह विभाग की बैठक लेने पर भाजपा नेता तंज कसते नजर आ रहें हैं। इस बैठक में गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को जिले में नशे के कारोबार व सट्टा, जुआ पर लगाम लगाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए थे। भाजपा के कद्दावर मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने गृह मंत्री की बैठक के बाद तंज कसा था, जिस पर गृह मंत्री जवाब देते हुए कहा कि उनका काम बोलने का है। उन्हे बोलने दिजिए।
गृह मंत्री ने जिला पुलिस की तीन साल बाद ली बैठक
छत्तीसगढ़ के गृह, लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को अपने गृह जिले दुर्ग में पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई। गृह मंत्री ने तीन साल बाद यह बैठक बुलाई। जिसके चलते वे भाजपा की निशाने पर आ गए हैं। गृहमंत्री ने इस बैठक में दुर्ग जिले में यातायात, नशे के कारोबार, सायबर क्राइम, चिटफंड के मामले, अवैध हथियार, पुरानी लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए थे
सट्टा जुआ, अवैध कारोबारियों की सौंपी थी सूची
गृह मंत्री ने दुर्ग के क्लेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारियों को कई जुआ सट्टा कारोबारियों के नाम की सूची भी सौंपी थी। इसके साथ ही गृह मंत्री ने थाना प्रभारियों से कहा कि कही आप सब उनसे मिले तो नही। गृह मंत्री ने इन सभी पर कार्यवाई करने के निर्देश भी दिए।
जानिए क्या कहा प्रेम प्रकाश पांडेय
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के समीक्षा बैठक बाद भाजपा नेताओं ने उन पर तंज कसना शुरू कर दिया। भाजपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने भाजपा की एक बैठक के दौरान गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, मंत्री जी साढ़े तीन साल बाद समीक्षा बैठक ले रहें हैं, आज गृह मंत्री स्वयं जुआ, सट्टा, कबाड़, नशा कारोबारियों की सूची पुलिस को सौंप रहें हैं, ये प्रदेश के लिए दुर्भाग्यजनक है। यह दर्शता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल है।