मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित प्राथमिक शाला मैनपुर के शिक्षकों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आज विद्यालय के कक्षा पहली से लेकर पाॅंचवी तक के सभी 59 छात्र छात्राओं को अपने स्वंय के खर्च से जुता, मोजा, टाई और बेल्ट खरीदकर मुफ्त में वितरण किया, ज्ञात हो कि मैनपुर प्राथमिक शाला पुरे मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में एक माॅडल विद्यालय के रूप में पहचाना जाता है,इस विद्यालय के शिक्षको द्वारा जुलाई माह में सभी बच्चाें को अपने तरफ से स्कूल बैग, पानी बोतल, कम्पाॅस एंव कापी वितरण किया गया था।
शनिवार को प्राथमिक शाला में मैनपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि संरपंच संघ के गरियाबंद जिलाअध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर एंव विशेष अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण धु्र्व उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर किया गया और विद्यालय के शिक्षक संतोष मरकाम, शेख ईमामुद्यीन, पुनेश्वर साहू, संतोषी कश्यप के द्वारा अपने स्वंय के खर्च से जुता, मोजा, एंव टाई बेल्ट खरीदकर 59 छात्र छात्राओं को सरपंच बलदेव राज ठाकुर के हाथो वितरण कराया गया, बच्चो ने स्वतंत्रता दिवस केे पूर्व नया जुता, मोजा टाई पाकर काफी प्रसन्न नजर आए,
इस दौरान मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि मैनपुर प्राथमिक शाला की गौरवशाली इतिहास हमेशा से रहा है, 1901 से यह विद्यालय का संचालन किया जा रहा है और मै स्वंय इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण किया हॅू उन्होने यह पदस्थ शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहा के शिक्षक बच्चाें को अपने परिवार की तरह माहौल उपलब्ध कराये है, और हर वर्ष अपने खर्च से बच्चो को जुता,मोजा, टाई, बेल्ट यहा तक की कम्पास और स्कूल बैग भी उपलब्ध कराते है, जो अपने आप मे एक मिशाल है। इस मौके पर प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल पांडे, त्रिभुवन पटेल, नंदकुमार पटेल, हाई स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सीमा ठाकुर, कंचनबाला रामटेके, अनीश फातिमा, महेश बाम्बोडे, मयाराम सोरी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।