Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद – सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

गरियाबंद – सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

30
0

गरियाबंद  – अभियान के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकालकर सभी लोगों से घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में घर.घर तिरंगा हर घर तिरंगा यात्रा अभियान चलाया जा रहा  वहीं इस कड़ी में गरियाबंद में सरस्वती शिशु मंदिर के भाई बहिन ने पूरे नग़र में तिरंगा यात्रा निकाला लगभग 850 बच्चों के ग्रुप को चार अलग अलग हिस्सों में बाटा गाया और ये सभी भाइया बहिन पूरे शहर में तिरंगा यात्रा करते हुए एक साथ तिरंगा चौक पर एकत्रित हुए।

वही तिरंगा यात्रा में आए बच्चों का उत्साह वर्धन करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर पहुँचे उन्होंने ने अपने सम्बोधन में कहा इस तिरंगा यात्रा का मकसद देश के हर नागरिक में देश भक्ति तथा तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना बढ़ाना है.यात्रा से युवाओं और बुजुर्गों में देश के प्रति सम्मान व निष्ठा की भावना को पैदा करना है.

15 अगस्त को देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और ये तिरंगा यात्रा लोगों को आजादी के लिए अपना बलिदान देने वालों की शहादत याद करवाएगी पूरे भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत हर घर तिरंगा फहराया जाएगा।

लोगों में जागरूकता आए और पूरा देश तिरंगा फहराए इसके लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गरियाबंद में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । जिसमें शिशू मंदिर के बच्चों के साथ। स्थानीय ज़िला प्राशासन जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों ने भागीदारी की। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व व्यास्थपक जी॰डी॰ उपासने ने किया। यह यात्रा शिशु मंदिर से से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए गौरव पथ रोड से तिरंगा चौक पहुंची।

जहां रैली का समापन हुआ।वही आभार प्रदर्शन तनु साहू ने किया हाथ में देश की शान थाम कर चल रहे थे बच्चे रैली में शामिल सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे हाथो में तिरंगा लिये चल रहे थे और भारत माता की जयकारे लगा रहे थे । तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों , समाजसेवी संगठनो के लोग भी आन बान की शान तिरंगा को हाथों में थामे चल रहे थे और देशभक्ति के नारे लगाए।

इस मौके पर प्रचार्य ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का पर्व अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रत्येक नागरिक को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर आजादी का जश्न मनाने आह्वान किया जा रहा है