डाकवर मिश्रा भानुप्रतापपुर – आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद यहां रेल की शुरुआत हुई है लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अंतागढ़वासियों को यात्री रेल सुविधा की सौगात मिल ही गई। रेल सेवा का उद्घाटन सांसद मोहन मण्डावी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रायपुर से केंवटी तक रेल सेवा पहले से ही चालू थी, जिसका विस्तार अंतागढ़ तक किया गया है। अंतागढ़ तक रेल सेवा की शुरुआत वर्ष 2019 में ही होने वाली थी, परन्तु कोरोना के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था। अंतागढ़ तक रेल सेवा प्रारम्भ होने के बाद अब इस लाइन के आगे विस्तार कर जगदलपुर तक अतिशीघ्र बढ़ाए जाने की संभावना बढ़ गई है।
बता दें कि 40 से 50 वर्ष पूर्व जब से रावघाट में बेहतरीन क्वालिटी के विशाल लौह अयस्क भंडार होने की पुष्टि हुई थी उसके बाद ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि, इसके परिवहन के लिए इस क्षेत्र में रेल सेवा का चालू होना अवश्यंभावी है। उसके बाद आधी सदी बीत जाने पर अंततः यह सम्भव हो गया है। रेल सेवा की शुरुआत पर क्षेत्र वासियों में भारी उत्साह दिखा। अंतागढ़ व क्षेत्र के लोग भारी संख्या में इस मौके पर मौजूद थे।
रेल सेवा का उद्घाटन सांसद मोहन मण्डावी ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस अवसर पर विधायक अनूप नाग, पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि व रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित थे। इन सभी जनप्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक अवसर पर अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर तक का सफर ट्रेन के माध्यम से किया। अतिथियों के लिए रेलवे ने भानुप्रतापपुर में भी लंच की व्यवस्था की थी।