गरियाबंद – जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 57 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौंके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।
जनचौपाल में ग्राम रजनकट्टा के कृष्ण दीवान ने मत्स्य विभाग से अनुदान राशि दिलाने, ग्राम बोरसी के लोगों ने सहकारी समिति बोरसी में खाद न मिलने, ग्राम टिकरापारा वार्ड न.-18 के लोगों ने दो हेण्ड पंप मरम्मत नही होने, ग्राम फुलझर के यशकुमार एवं रोहित यादव ने माईनगर क्र.-01 में काटा नाली निर्माण करने, ग्राम मजरकट्टा और सढ़ौली के लोगों ने बाढ़ नियंत्रण बनवाने, ग्राम पोंड के दुलेश देवांगन ने अनुकम्पा नियुक्ति, ग्राम बिन्द्रानवागढ़ के रवि सिंह ने वर्ष 1987-1988 का नक्शा, खसरा एवं बी.1 प्रदाय करने, ग्राम लोहरसी के राजकुमार साहू ने बन्दोबस्त त्रुटि सुधार करने व बी-1, खसरा नक्शा दिलाने, ग्राम फिंगेश्वर के हेमन्त पाण्डे ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश, ग्राम मालगांव के ओमप्रकाश सिन्हा ने ट्रांसपोर्टिंग की राशि दिलाने, ग्राम देवरी की जय लक्ष्मी समूह ने ट्री-गार्ड की राशि दिलाने, ग्राम मजरकट्टा के रामचरण यादव ने सढ़ौली के गौठान में पेंटिंग कार्य की राशि दिलाने, ग्राम सिंधौरी के लोगों ने गौठान निर्माण व शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व श्री वरूण जैन, एडीएम श्री जे.आर. चौरसिया, एसडीएम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल एवं टी.आर. देवांगन सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।