पवित्र श्रावण मास के पावन अवसर पर आदर्श रामायण मंडली अमलीपदर के तत्वाधान में महा रूद्राभिषेक यज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न
गरियाबंद – पवित्र श्रावण मास के पावन अवसर पर आदर्श रामायण मंडली अमलीपदर के तत्वाधान में अंतिम श्रावण सोमवार को नगर के दुर्गामंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग में महा रूद्राभिषेक यज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया था। इस यज्ञ में यजमान के रूप में श्री प्यारेलाल दूबे एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती प्रतिभा दुबे पूजन कार्य में उपस्थित रहे! इस धार्मिक अनुष्ठान के आचार्य श्री दुर्गा मंदिर अमलीपदर के पुजारी श्री युवराज पाण्डेय जी ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ विधि विधान से महारूद्राभिषेक यज्ञ को सम्पन्न कराया।
अमलीपदर नगर के नर-नारियों एवं क्षेत्रभर के शिव भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पार्थिव लिंग बनाकर पुष्प,बेलपत्र,जल,दूध,फलमूल इत्यादि चढा़कर मनोवांछित फल की प्राप्ति हेतु मनोकामना किया!इतना ही नही बल्कि यज्ञ में उपस्थित आदर्श रामायण मंडली के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी यज्ञ में आहूति देकर संपूर्ण क्षेत्र एवं विश्वशांति कि कामना की।
इस अवसर पर ग्राम गोढि़यारी कांदाडोंगर परिक्षेत्र के अनेक बोलबम समितियों के कांवरियों ने भी दूर्गा मंदिर परिसर में भगवान शिव जी के लिंग में पुष्प,बेलपत्र पत्र,जल इत्यादि चढ़ाकर यज्ञ की आहूति दी!और यज्ञ पूर्णाहूति के उपरांत पार्थिव लिंग को श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन करते हुए नगर में स्थित सरोवर में विसर्जन किया!इस पावन यज्ञ मे आदर्श ग्राम अमलीपदर के नर-नारी एवं क्षेत्रभर के श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।