Home जिलों से आवागमन के लायक ही बनाया गया सड़क के खस्ताहाल हिस्से को

आवागमन के लायक ही बनाया गया सड़क के खस्ताहाल हिस्से को

32
0

रायपुर – बरसात की वजह से रूके चौड़ीकरण के काम के चलते गढ्ढे में तब्दील हो चुके आरंग से भानसोज सड़क मार्ग के 100 मीटर हिस्से को राहगीरों को हो रहे असुविधा के मद्देनजर ‌‌‌आनन – फानन में फौरी तौर पर अस्थायी तौर पर आवागमन के लायक बना दिया गया है । इसके निर्माण से तहसील मुख्यालय व प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र आरंग से रोजाना जीवंत संपर्क रखने वाले 45 – 50 ग्रामों के‌ ग्रामीणों को आवागमन में सुकून मिला है । ज्ञातव्य हो आरंग से भानसोज जाने वाले 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क मार्ग में आरंग से लेकर जरौद तक करीबन 7 किलोमीटर मार्ग का चल रहे चौड़ीकरण कार्य बरसात की वजह से ठप्प पड़ा हुआ है ।

इस सड़क मार्ग का शुरूआती करीब 100 मीटर हिस्सा खस्ताहाल होने व बरसात में पानी भर जाने से चारपहिया व दोपहिया वाहनों सहित राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था वह रोजाना छोटी मोटी दुर्घटनाये आम बात हो गयी थी।इसे देखते हुये किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 1के कार्यपालन अभियंता व सर्वे उपसंभाग के अनुविभागीय अधिकारी सी एस चंद्राकर तथा उप अभियंता टी आर साहू का बीते शनिवार को ज्ञापन सौंप ध्यानाकर्षण कराया था । आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुये फिलहाल फौरी राहत के लिये अस्थायी तौर पर मरम्मत कर इस हिस्से को आवागमन के लायक बना दिया गया है। जानकारी के अनुसार पानी निकासी के लिये नाली निर्माण के बाद बरसात समाप्ति पश्चात चौड़ीकरण कार्य पूरा किया जावेगा ।