Home जिलों से गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने लिया विघुत, क्रेडा,जल संसाधन और पीएचई विभाग...

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने लिया विघुत, क्रेडा,जल संसाधन और पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक

134
0

जिन गांवों में पाईप लाईन बिछ गई है, वहां पानी घर तक पहुंचना सुनिश्चित हो

गरियाबंद– कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज अपने नियमित समीक्षा में विद्युत विभाग, क्रेडा, जल संसाधन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने विद्युत विभाग को प्रत्येक विकासखण्ड में नदी किनारे बसे गांवों के 5-5 सौ एकड़ क्षेत्र में किसानों की सिंचाई सुविधा में वृद्धि करने विद्युत कनेक्शन देने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा कि इससे किसान दो फसल लेकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।

समीक्षा के दौरान जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली पहुंचाने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। कार्यपालन अभियंता श्री पी.के.साहू ने बताया कि ग्राम लोहरसी में सबस्टेशन निर्माण कार्य दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। वहीं ग्राम कोमा से परसदाजोशी तक 33 के.वी लाईन पूर्ण हो गया है। ग्राम टेका एवं बेलर 11 के.वी. लाईन का टेंडर हो चुका है। कलेक्टर ने हॉफ बिजली बिल योजना का लाभ दिलाने विभाग को निर्देश दिये हैं। साथ ही सक्रिय गौठानों में विद्युत कनेक्शन लगाने के निर्देश दिये। सोलर ऊर्जा से संचालित 57 ग्रामों में से 15 गांवों में बैटरी खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा आ रही है।

कलेक्टर ने तत्काल बैटरी बदलने के निर्देश दिये है। उन्होंने आगामी वर्ष के लिए 3000 सोलर कनेक्शन का प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिये है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जिन गांवों में पाईप लाईन बिछ गया गया है, वहां नल कनेक्शन देने और पानी पहुंचाने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने इंजीनियर्स एवं जिला परियोजना प्रबंधकों को नियमित फील्ड में जाकर मूल्यांकन करने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव के डी.पी.आर को पंचायतों और जनपद पंचायतों में रखने के निर्देश दिये है।

कलेक्टर ने मैनपुर के 1 एवं देवभोग के 3 पंचायतों में लंबित कार्य को 15 दिन में पूर्ण करने कहा है। जल संसाधन विभाग की समीक्षा में निर्माणाधीन परियोजनाओं में समय-सीमा और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह प्रगति रिपोर्ट भेजा जाए। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री पी.के साहू व एल.के साहू, क्रेडा के सहायक अभियंता इंदुभूषण साहू, पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद कतलम, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बर्मन एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।