बांसकांटा के किसानों ने बताया कि रायपुर राजधानी वकील द्वारा इश्तिहार प्रकाशन किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि 36 किसानों के लगभग 100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि का सौदा हो चुका है, जिसका रजिस्ट्री होना अभी बाकी है
महासमुंद – महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र में किसानों के साथ छल करने का मामला सामने आया है. ग्राम बांसकांटा के किसानों के नाम पर दर्ज कृषि भूमि का सौदा एवं रजिस्ट्री की इश्तिहार देखकर क्षेत्र के किसान हैरत में पढ़ गए. आज बड़ी संख्या में किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां एसडीएम राकेश कुमार गोलछा को अपनी समस्या बताई.
किसानों ने बताया कि रायपुर के कोई वकील द्वारा इश्तिहार जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि 36 किसानों के लगभग 100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि का सौदा हो चुका है, जिसका रजिस्ट्री होना अभी बाकी है. किसी भी किसान को अगर आपत्ति है तो अपना लिखित आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इस मामले में किसानों ने वकील हरनाम दास सुंदरानी, कौशलेंद्र तिवारी, आनंद तिवारी द्वारा सूचना का प्रकाशन किया जाना बताया. साक्ष्य के तौर पर दस्तावेज भी प्रस्तुत किए.
जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई : एसडीएम
इस मामले को लेकर किसानों का साफ तौर पर कहना है कि हम लोगों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सौदा या बिक्री नहीं किया गया है. हमारे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. वहीं इस मामले में एसडीएम राकेश कुमार गोलछा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस मामले में दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.