भूपेश बघेल ने कहा है कि वंशिका ने अपने माता-पिता सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है तथा उनकी यह सफलता राज्य की लाखों युवतियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।
रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वंशिका पांडे को राज्य की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनने पर वंशिका पांडे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
बघेल ने कहा है कि वंशिका ने अपने माता-पिता सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है तथा उनकी यह सफलता राज्य की लाखों युवतियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के राजनांदगांव जिले में पली-बढ़ी वंशिका पांडे को 30 जुलाई को चेन्नई स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टि-नेंट का पद प्रदान किया गया है।