रायपुर – विकास को लेकर सियासत जारी है. इन दिनों गुजरात मॉडल के बाद अब छत्तीसगढ़ मॉडल चर्चे में है. इसी को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बघेल ने कहा कि गुजरात मॉडल में सिर्फ जनता की जेब से पैसा निकालने का काम हो रहा है.
इतना ही नहीं सीएम बघेल ने केंद्र पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि गुजरात मॉडल की इतनी चर्चा हुई, लेकिन गुजरात मॉडल में सिर्फ जनता की जेब से पैसा निकालने का काम हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल में हम आम जनता की जेब पैसे देने का काम कर रहे हैं, उन्हें सम्मान देने का काम कर रहे हैं.
इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोले कि केंद्र के खिलाफ जो बोलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. सभी उदाहरण देख लीजिए. 8 साल में विपक्षियों को ही टारगेट किया गया है. भाजपा शासित राज्यों में कोई कार्रवाई नहीं होती, एक राजनीतिक उद्देश्य से ये कार्य हो रहा.
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अधिकारियों कर्मचारियों की हड़ताल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बातचीत का रास्ता हमेशा खुला हुआ है. बातचीत से ही बात बनेगी.