Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में एक और मेडिकल कालेज को एनएमसी से मंजूरी

छत्तीसगढ़ में एक और मेडिकल कालेज को एनएमसी से मंजूरी

102
0

रायपुर – राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद में राजकीय मेडिकल कालेज खोलने की मंजूरी दे दी हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसी शैक्षणिक सत्र से 100 सीटों के महासमुंद मेडिकल कालेज में प्रवेश एवं शैक्षणिक कार्य शुरू हो जायेगा। भूपेश सरकार की पहल पर प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज में पिछले साल जहां कांकेर को एनएमसी से मान्यता मिली थी, वहीं इस बार महासमुंद को भी मान्यता मिल गई।

प्रदेश सरकार ने दो साल पहले कांकेर, महासमुंद व कोरबा जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी थी। इसके बाद तीनो ही जिलों में मेडिकल कॉलेज की तैयारी शुरू हुई। पिछले साल एनएमसी (NMC) के निरीक्षण के बाद कांकेर को मान्यता मिली थी।इस बार मान्यता की दौड़ में महासमुंद एवं कोरबा मेडिकल कॉलेज थे। करीब दो महीने पहले एनएमसी ने दोनो कॉलेज का एक ही दिन वर्चुअल निरीक्षण किया था। एनएमसी ने फिलहाल कोरबा मेडिकल कालेज को भी अनुमति नही दी हैं।