पेंड्रा – छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी एक बयान देकर विवादों में घिर गए हैं. मस्तूरी विधायक बांधी ने कहा कि सरकार को शराब की जगह गांजे और भांग को बढ़ावा देना चाहिए. बांदी ने कहा कि शराब के सेवन से हत्या और बलात्कार जैसे मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. सरकार को शराब की जगह गांजे और भांग को बढ़ावा देना चाहिए. क्योंकि गांजे और भांग का सेवन करने वाले लोग इस तरह के अपराधों को अंजाम नहीं देते.
बांधी ने प्रदेश में शराबबंदी को लेकर भी वकालत की है. उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. बांधी ने कहा कि मैंने शराबबंदी के लिए बनी विधानसभा की समितियों को भी कार्य करने का सुझाव दिया है. विधायक बांधी रविवार को बांधी अमरकंटक में चल रहे फूड फेस्टिवल में शामिल हुए थे. यहां पहुंचकर बांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में शराबबंदी शामिल था. लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है. बांधी ने कहा कि शराब के कारण लोगों के जीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है. साथ ही शराब पीकर असामाजिक तत्व अपराध भी करते हैं.
गांजे-भांग का सेवन करने वाले लोग नहीं करते ज्यादा अपराध
बांधी ने कहा कि जो बलात्कार हो रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं और झगड़े हो रहे हैं, यह हमारी प्रवृत्ति शराब के कारण हो गई है. विधायक बांधी ने कहा कि मुझे बताइये कि भांग और गांजा का सेवन करने वाले किसी व्यक्ति ने किसी की हत्या या फिर बलात्कार किया हो. इतना ही नहीं बांधी ने कहा गांजा और भांग पीने वाला किसी से झगड़ा तक नहीं करता. बांधी ने कहा कि अगर हमें नशे की जरूरत है तो भांग और गांजा की तरफ बढ़ना चाहिए. हालांकि बांधी ने यह भी कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है.
कांग्रेस ने किया पलटवार
विधायक बांधी के बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्यमंत्री समिति में क्यों सुझाव नहीं देते. शर्मा ने कहा कि बांधी गांजे-भांग की वकालत कर रहें हैं, लगता है उनका अनुभव बोल रहा है. शराबबंदी को लेकर शर्मा ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां क्यों शराबबंदी नहीं हो रही.