घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग घरेलू रूप से होने की बजाय व्यवसायिक रूप से अधिक होने लगा है…
रायपुर – घरेलू गैस सिलेंडर की मांग और कीमत दोनों तेजी से बढ़ रही है। हालांकि निर्धारित कीमत से अधिक पैसा देने पर सिलेंडर लेने के लिए गैस गोदामों में लाइनों में नहीं लगना पड़ता और सिलेंडर घर बैठे हॉकर दे जाते हैं। वैसे, तो सिलेंडर लेने के समय ही सिलेंडर घर तक डिलेवर करने का शुल्क एजेंसी में ले लिया जाता है, लेकिन हॉकर को कुछ राशि सिलेंडर घर तक पहुंचाने की देना होती है। कुछ जगहों पर यह राशि सही मानी जा सकती है, क्योंकि हॉकर घर के भीतर तक सिलेंडर पहुंचाने में खासी मेहनत करनी होती है, लेकिन उस वक्त अतिरिक्त पैसा देना ठीक नहीं लगता, जब सहूलियत से सिलेंडर लिया जा रहा हो।
मामले की पड़ताल में सामने आया है कि घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग घरेलू रूप से होने की बजाय व्यवसायिक रूप से अधिक होने लगा है। जबकि व्यवसायिक रूप से गैस का उपयोग किए जाने के लिए कॉमर्शियल सिलेंडर होते हैं, लेकिन इनका उपयोग न के बराबर होता है और 90 फीसदी स्थानों पर घरेलू गैस का उपयोग होता है। हमारे द्वारा कुछ जगहों पर फोकस किया, तो चाय दुकानों, होटलों, रेस्टोरेंट, लॉज, हाथ ठेलों पर लगीं डोसा चाऊमीन की दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता देखा गया है।