Home छत्तीसगढ़ एकांतवास की जिद छोड़कर विधानसभा पहुंचे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव

एकांतवास की जिद छोड़कर विधानसभा पहुंचे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव

52
0

 छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भीतर वर्चस्‍व की जोरदार लड़ाई चल रहा है. इस बीच आज सुबह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव के एकांतवास में चले जाने से हड़कंप मच गया था. हालांकि कुछ समय बाद वह विधानसभा सत्र में पहुंच गए हैं. बता दें कि कांग्रेस

रायपुर – छत्तीसगढ़ कांग्रेस में इन दिनों वर्चस्‍व की लड़ाई का दौर चल रहा है. हालांकि कांग्रेस हाईकमान के आदेश पर पीएल पूनिया लगातार न सिर्फ छत्तीसगढ़ के दौरे कर रहे हैं बल्कि वह कई नेताओं से फोन पर बातचीत करते रहते हैं. इस बीच आज सुबह कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव के विधानसभा के मॉनसून सत्र में नहीं जाने के ऐलान से हड़कंप मच गया था. हालांकि अब वह विधानसभा पहुंच गए हैं, जो कि सीएम भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस हाईकमान के लिए राहत भरी खबर है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधानसभा पहुंचने के बाद कहा कि मामले का पटाक्षेप हो चुका है. अब आगे छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारियां एक सामूहिक टीम के तौर पर हमें निभानी हैं. इसके साथ सिंहदेव ने कहा कि कैबिनेट के साथियों का फोन आया था, इसलिए विधानसभा जा रहा हूं. मैं बृहस्पति सिंह के बयान के बाद संतुष्ट हूं.

विधायक ने दी ये सफाई
कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि भावावेश में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव पर आरोप लगा दिया था. मेरे आरोप से अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. जबकि सरकार की ओर से गृह मंत्री ने टीएस मामले में कहा कि इस घटना से मंत्री टीएस सिंहदेव का कोई संबंध नहीं है. उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह असत्य हैं.

टीएस सिंहदेव ने विपक्ष पर साधा निशाना
यही नहीं, विधानसभा के मॉनसून सत्र में उनके (सिंहदेव) और कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह  के मतभेदों पर विपक्ष द्वारा किया हंगामे करने पर भी निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि विपक्ष को आमतौर पर मजा लेना रहता है या मौके का लाभ लेना होता है. मेरी जिम्मेदारी टीम के रूप में मुझे निभानी है.

सीएम भूपेश बघेल ने कही ये बात
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सदन उच्च परंपराओं से चलता है. बृहस्पति सिंह की प्रशंसा करता हूं कि भावावेश में आकर उन्होंने जो कहा था उस पर सदन में अपनी स्थिति स्पष्ट की है. इसके अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह, धरमलाल कौशिक सहित सभी ने इस गतिरोध को खत्म करने में अपनी भूमिका दी है. मैं सबका धन्यवाद करता हूं.