Home छत्तीसगढ़ 3 दिन की तलाश के बाद शिवनाथ से निकाली गई गाड़ी, सुसाइड...

3 दिन की तलाश के बाद शिवनाथ से निकाली गई गाड़ी, सुसाइड का भी संदेह

38
0

दुर्ग – शिवनाथ नदी पुलगांव में तीन दिन से नदी में गिरी कार आज मिल गई है. कार को कड़ी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला जा रहा है. कार को रस्सी से बांधकर नदी से बाहर निकाला जा रहा है. आज एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ मछुआरों की टीम भी कार और उसमें सवार लोगों को ढूंढने के लिए उतरी थी।अब तक एक शव को कार के अंदर से बरामद किया गया है। शव रायपुर में रहने वाले निशांत भंसाली नामक युवक का बताया जा रहा है। वह पचपेड़ी नाका इलाके का रहने वाला था। गाड़ी भी रायपुर की ही बताई जा रही है।

पिछले 3 दिनों से कार को तलाशा जा रहा था। मगर कुछ पता नहीं चल पा रहा था। अब बुधवार को दोपहर को कार मिली है। जिस शख्स का शव मिला है, उसके परिजनों मौके पर पहुंच गए हैं। मरने वाले युवक का नाम निशांत भंसाली(32) है, निशांत रायपुर के पचपेड़ीनाका इलाके का रहने वाला है। शुरुआत जांच में पता चला है कि निशांत मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना के समय शख्स के बताए अनुसार और भी लोगों की तलाश जारी है।इसी दौरान नदी में कार दिखी. बता दें कि तीन दिन पहले शिवनाथ नदी के पुलगांव ब्रिज के पास एक कार गिरने की खबर आई थी. वहां रहने वाले मछुआरे और गोताखोर श्याम ढीमर ने कार को गिरते हुए देखा था. उसके बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था. अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि कार में कितने लोग हैं. कार को बाहर निकालते ही पता चल जाएगा कि कार में कितने लोग सवार थे.

पुलिस की जांच नेशनल क्राइम की ओर
इस मामले में दुर्ग पुलिस बड़े नेशनल क्राइम के एंगल से भी जांच कर रही है। दुर्ग एसपी डॉ. पल्लव का कहना है कि यह भी हो सकता है कि गाड़ी में कई बड़ा क्राइम किया गया हो। गाड़ी में किसी घोटाले या अपराध से जुड़े सबूत या दस्तावेज हों, जिन्हें मिटाने के लिए गाड़ी को गिराया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।