ग्राम पंचायत इदागांव के सरपंच राजमन नेताम ने मैनपुर पहुंच कर बताया शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नही दिया जा रहा है ध्यान , विशेष पिछड़ी जनजाति कमार आदिवासी बच्चों की हो रही पढ़ाई-लिखाई प्रभावित
गरियाबंद– गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था की हालत ग्रामीण ईलाको के गांव में बेहद खराब होती जा रही है और इस ओर शिक्षा विभाग के अफसरो का ध्यान ही नही है, जिसके चलते विशेष पिछडी कमार जनजाति आदिवासी बच्चो को जो शिक्षा हासिल करना चाहते है उन्हे शिक्षा नही मिल पा रहा है,
तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 40 किमी दूर ग्राम पंचायत इंदागांव और उसके आश्रित ग्राम अमली जो इंदागांव से 15 किमी दूर पहाड़ी के ऊपर बसा हुआ है जंगलो के घिरे यहा निवास करने वाले विशेष पिछडी कमार जन जाति के लोग अभाव और परेशानियो के बीच जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर हो रहे है । मैनपुर पहुचे ग्राम अमली निवासी एंव ग्राम पंचायत इदागांव के सरपंच राजमन नेताम ने बताया कि ग्राम अमली तक पहुचने के लिए अभी तक पक्की सडक की व्यवस्था नही किया गया है, और गांव में बिजली भी नही लगा है, स्वास्थ्य शिक्षा, पेयजल बुनियादी सुविधाओ के लिए इस गांव के लोग तरस रहे है,
15 दिनो से शासकीय प्राथमिक शाला में लगा है ताला , छात्र छात्राओ का पढाई प्रभावित
ग्राम अमली में शासन द्वारा प्राथमिक शाला तक की शिक्षा की व्यवस्था की गई है, और भवन निर्माण भी किया गया है, वर्तमान में 21 छात्र छात्राए अध्यननरत है और इन्हे पढाने के लिए एक शिक्षक की व्यवस्था किया गया है, एक शिक्षक होने के कारण हमेंशा यहा का स्कूल में पढाई प्रभावित होता है क्याेंकि शिक्षक को यदि शासकीय जानकारी देने मैनपुर मुख्यालय जाना पडता है तो स्कूल बंद हो जाता है, लेकिन इस नये शिक्षा सत्र में महज तीन चार दिन ही स्कूल के दरवाजे खुल पाये उसके बाद से स्कूल बंद है, ग्राम पंचायत इदागांव के सरपंच राजमन नेताम ने बताया कि पिछले एक पखवाडे से ग्राम अमली शासकीय प्राथमिक शाला में ताला बंद है, और शिक्षक नही आ रहा है, स्कूल के बच्चे स्वंय स्कूल के ताला खोलते है और स्वंय पढाई कर लौट जाते है, कई बार इस समस्या से शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारी से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियाें को समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नही हुआ है।
क्या कहते है बीईओं
मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर सिंग ने इस सबंध में कहा कि इसके बारे में मुझे जानकारी नही है, जानकारी लेकर बताता हूॅ ।
संकुल समन्वयंक ने बताया शिक्षक की तबियत खराब है
संकुल समन्वयंक पारेश्वर ठाकुर ने बताया कि अमली के शिक्षक का तबियत खराब है और रायपुर में ईलाज चल रहा है स्कूल चार पांच दिनो से बंद है ।