नई दिल्ली – सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले राज्यसभा सचिवालय ने एक बार फिर सदस्यों के लिए लागू नैतिक आचार संहिता को दोहराया है। सचिवालय की ओर से सदस्यों को किसी भी धर्म का अपमान न करने की हिदायत दी गई है।
दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में अब हालात थोड़े ठीक होते दिख रहे हैं। आर्थिक संकट को झेल रहे देश में बीते कई दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे थे जिसपर कल राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के बाद विराम लग गया है।