Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में 386 नए...

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में 386 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 2 हजार से अधिक

51
0
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को प्रदेश में 386 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2068 पहुंची 

रायपुर – प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को प्रदेश में 386 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2068 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 395 रायपुर व 353 एक्टिव केस दुर्ग जिले में हैं। राज्य शासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य की सीमाओं और सभी एयरपोर्ट पर कोविड जांच अनिवार्य किया है। सभी जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने और कोरोना की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने कलेक्टरों को कहा गया है।Image

इन जिलों में मिले कोरोना के मरीज
24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना के 386 नए मरीज मिले हैं। रायपुर जिले में 95, दुर्ग में 66, राजनांदगांव में 35, मुंगेली में 21, बलौदाबाजार में 20, जांजगीर-चांपा व बिलासपुर में 19-19, कोरबा व बेमेतरा में 15-15, रायगढ़ में 14, बालोद में 11, महासमुंद में 10, जशपुर में 9, बलरामपुर व सूरजपुर में 6-6, कांकेर, बस्तर व कोरिया में 5-5, कबीरधाम में 4, सरगुजा में 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 2 व धमतरी में 1 मरीज की पुष्टि हुई है। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क का उपयोग करें और लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करा लें।

राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मुताबिक बुधवार को 13 हजार 944 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 386 नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 95 मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 207 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। वहीं 11 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश के 3 जिलों सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में एक भी कोविड मरीज नहीं है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.77% है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 14 हजार 45 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 11 लाख 57 हजार 290 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना बूस्टर डोज

देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बूस्टर डोज भी अब फ्री में लोगों को मुहैया कराने की तैयारी है। 18 से 59 साल तक की उम्र के लोगों को यह सुविधा सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मिल सकती है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 15 जुलाई से विशेष अभियान के तहत यह सुविधा दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि 75 दिनों तक यह अभियान चलेगा। इसके तहत पहले लगीं दो वैक्सीन डोज की तरह ही लोग सरकारी केंद्रों में जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। बता दें कि कोरोना संक्रमण की दर में बीते कुछ वक्त से इजाफा देखने को मिल रहा है और इसी के चलते सरकार ने लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।