Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने जनचौपाल में ग्रामीणो की समस्या सूनकर तत्काल...

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने जनचौपाल में ग्रामीणो की समस्या सूनकर तत्काल निराकरण करने का दिया निर्देश

171
0

जनचौपाल में अतिक्रमण हटाने, मनरेंगा मजदूरी राशि दिलाने, ओलावृष्टि से मुआवजा दिलाने सहित कई आवेदन दिए गए

गरियाबंद – जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 50 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनचौपाल में 50 नागरिकों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।

जनचौपाल में ग्राम अतरमरा के दिलीप चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त प्रदाय करने, ग्राम घुटकूनवापारा के आवेदकगण ने वन अधिकार प्रमाण पत्र दिलाने, ग्राम भेन्ड्री के बिसहत राम साहू ने 3एचपी सोलर पंप, ग्राम फुलझर के ठाकुर राम साहू ने भू-राजस्व अधिकार आवेदन निरस्त होने, ग्राम धुरसा की जानकी बारले ने भगनी प्रसूति राशि दिलाने , ग्राम चुरकीदादर के कृषकगण बीमा राशि दिलाने, गरियाबंद के अभ्यर्थीगण ने रेस अकादमी कोचिंग को पुनः प्रारंभ कराने, ग्राम सारागांव के हेमनारायण ध्रुवा ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम मजरकट्टा की श्रीमती गोदावरी ने मनरेगा की मजदूरी राशि दिलाने, ग्राम कोपरा के किसान ओलावृष्टि की राशि दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये।

संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।