Home छत्तीसगढ़ ऑपरेशन मानसून में हादसा: कोबरा बटालियन का जवान बीजापुर के नाले में...

ऑपरेशन मानसून में हादसा: कोबरा बटालियन का जवान बीजापुर के नाले में बहा, शव बरामद

42
0

बीजापुर –  छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बारिश जानलेवा साबित हो रही है यहां सुरक्षाबल के जवान ऑपरेशन मानसून के तहत नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. लेकिन बारिश के दिनों में जवानों को नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते वक्त कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उसमें सबसे ज्यादा मुश्किल बारिश और बाढ़ से होती है. ऐसा ही बीजापुर में हुआ जब एक सीआरपीएफ का जवान सर्चिंग से लौटते वक्त नाले की तेज धार में बह गया. शुक्रवार शाम करीब 8 बजे सर्चिंग से लौट रहे कोबरा बटालियन के जवान का शव बरामद कर लिया गया है. सुकमा और बीजापुर जिले के नदी से जवान का शव बरामद किया गया है.बीजापुर पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने जवान के शव मिलने की पुष्टि कर दी है

जवान केरल का रहने वाला

सीआरपीएफ के DIG कोमल सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 210 का जवान सूरज एस कॉम्बिंग सर्चिंग से लौटते वक्त सुबह सात बजे नाले में बह गया. सूरज एस केरल का रहने वाला है. डीआईजी ने बताया कि सिलगेर के पहाड़ी क्षेत्रों में कोबरा बटालियन के जवान गश्त पर निकले हुए थे. यहां बीते कई दिनों से बारिश जारी है. जिसकी वजह से जवान जब कैंप लौटते वक्त उफनते नाले को पार कर रहे थे तब जवान सूरज एस बह गया. शुक्रवार शाम को जवान का शव बरामद किया गया.

बस्तर में जारी है ऑपरेशन मानसून

बारिश के महीनों में नक्सलियों को पस्त करने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन बस्तर चलाया जाता है. ताकि नक्सलियों पर बारिश के दिनों में भी प्रहार जारी रहे. इसके लिए जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. डीआईजी कोमल सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मानसून के दौरान गुरुवार कि रात बीजापुर के तर्रेम कैंप से कोबरा बटालियन के जवान गश्त पर गए थे. जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ घेराबंदी कर एंबुश लगाया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. रात भर बीजापुर में लगातार बारिश होती रही. जवान गुटरा नाले के पास फंसे हुए थे. जब इस नाले को जवान पार कर रहे थे. तभी एक जवान सूरज एस नाले की तेज बहाव की चपेट में आ गया. नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि वह उसमें बह गया.