रायपुर – जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा अभी जारी है। रायपुर पुलिस रोहित रंजन को गिरफ्तार करने आज फिर न्यूज एंकर के गाजियाबाद स्थित निवास पहुंची, लेकिन वहां घर बंद मिला। इस पर रायपुर पुलिस ने आरोपी रोहित रंजन के खिलाफ फरारी पंचनामा तैयार किया है। रायपुर पुलिस रोहित रंजन की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
इससे पहले जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को लेकर उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच करीब दो घंटे तक शह-मात का खेल चला। अंत में उत्तर प्रदेश पुलिस ने छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को मात दे दी और हिरासत में लेकर नोएडा चली गई। वहीं, सोसायटी के सुपरवाइजर ने 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने और मोबाइल व पर्स छीनने का आरोप लगाते हुए इंदिरापुरम कोतवाली में शिकायत दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी खबर चलाने पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने मंगलवार सुबह गाजियाबाद स्थित उनके आवास पर पहुंची। सुबह करीब सवा छह बजे रोहित रंजन ने अपने टि्वटर हैंडल से इसकी जानकारी दी। ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद और अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन को टैग करते हुए लिखा-‘बिना स्थानीय पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे गिरफ्तार करने के लिए खड़ी है क्या यह कानूनन सही है।” उनके इस ट्वीट का गाजियाबाद पुलिस के टि्वटर हैंडल से जवाब देते हुए लिखा गया -‘प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है। इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस मौके पर है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।” रोहित रंजन के ट्वीट पर रायपुर पुलिस ने भी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया और लिखा-‘ऐसा कोई नियम नहीं है, आपको इस मामले में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए।”