महासमुंद – महासमुंद में BJP में सियासी कलह के बीच 8 बागी पार्षदों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव में क्रॉस वोटिंग के कारण 8 बागियों को निष्कासित किया है. दरअसल, महासमुंद नगर पालिका में बीजेपी की नगर सरकार होने के बाद भी कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. BJP पार्षदों ने BJP के साथ खेला कर दिया, जिससे कांग्रेस के पक्ष में 20 मत मिले. अब महासमुंद में कांग्रेस का अध्यक्ष होगा.
बता दें कि भाजपा के 8 पार्षदों की निष्कासन की अनुशंसा अविश्वास प्रस्ताव में मिली पराजय के बाद भाजपा समन्वय समिति ने भाजपा के 8 पार्षदों को पार्टी से निष्कासित करने की अनुशंसा की है. प्रदेश कार्यालय को पत्र भेजा जा रहा है. पवन पटेल, महेंद्र जैन, मनीष शर्मा, मंगेश टाक साले, माधुरी महेन्द्र सिक्का, हफिज कुरैशी, मिना वर्मा और बड़े मुन्ना देवार को पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण निष्कासित कर दिया गया है.