Home बालाघाट कलेक्टर ने किया मोहनपुर, चालिसबोड़ी एवं कावेली ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया मोहनपुर, चालिसबोड़ी एवं कावेली ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

74
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने आज 17 नवंबर को ग्राम पंचायत मोहनपुर, चालिसबोड़ी एवं कावेली का निरीक्षण कर ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने आज 17 नवंबर को ग्राम पंचायत मोहनपुर, चालिसबोड़ी एवं कावेली का निरीक्षण कर ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होने ग्राम पंचायत में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा संधारित अभिलेखों का निरीक्षण किया और मनरेगा मजदूरी भुगतान, पेंशन योजना के हितग्राहियों का सत्यापन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं के अभिलेखों का उचित संधारण करने के निर्देश दिये और कहा कि बैंक पासबुक की नियमित रूप से एंट्री करायें और केशबुक हमेशा अद्यतन रखें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। ग्राम पंचायत के सचिव की पंचायत में उपस्थिति नियमित रहना चाहिए। पंचायत सचिव के गांव में नहीं आने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई। इस दौरान उन्होंने ग्राम चालिसबोड़ी के आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित बच्चों के बारे में जानकारी ली।