Home छत्तीसगढ़ जिले में धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता की 74 वीं वर्षगांठ प्रभारी...

जिले में धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता की 74 वीं वर्षगांठ प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण

48
0


सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ एवं 75 वां स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा झंडा फहराया गया । जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया और परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर जिला पुलिस बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा बटालियन, हाक फोर्स एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री के पी व्यंकेटेश्वर राव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा माहेश्वरी, अपर कलेक्टर श्री विवेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, श्रीमती लता एलकर, नगर पालिका के पार्षद, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक एवं शालाओं के बच्चे कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए उपस्थित थे।
मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रभरी मंत्री श्री डंग ने तिरंगा झंडा फहराया। इसके पश्चात राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री डंग ने परेड का निरीक्षण किया। परेड के निरीक्षण के पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम दिया गया संदेश पढ़कर सुनाया। इसके पश्चात परेड कमांडर श्री नितेश वायकर के नेतृत्व में कोबरा बटालियन, पुलिस बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, हाक फोर्स, 36 वीं बटालियन एसएफ, जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा शानदार मार्चमास्ट किया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर जवानों द्वारा हर्ष फायर भी किये गये और कार्यक्रम में गुब्बारे छोड़े गये ।
कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं किये गये। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया।
मार्च पास्ट के लिए 208 कोबरा बटालियन किरनापुर को प्रथम, 36 वीं बटालियन एसएफ को द्वितीय व हाक फोर्स को तृतीय स्थान दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों में उत्कृष्ट रोशनी के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रथम, जिला पंचायत को द्वितीय एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को तृतीय स्थान दिया गया ।