Home बालाघाट हैदराबाद प्रदर्शनी में बिकने जायेंगें बालाघाट के हाथकरघा वस्त्र

हैदराबाद प्रदर्शनी में बिकने जायेंगें बालाघाट के हाथकरघा वस्त्र

42
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- मृगनयनी एम्पोरियम हैदराबाद द्वारा 29 जुलाई से 15 अगस्त 2021 तक स्टेट आर्ट गैलरी माधापुर हैदराबाद में हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में बालाघाट जिले के बुनकरों द्वारा तैयार हाथकरघा वस्त्रों भी प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए भेजा रहा है।
सहायक संचालक हाथकरघा वारासिवनी ने बताया कि बुनकर क्लस्टर क्लब वारासिवनी के बुनकर धर्मेन्द्र बागड़े एवं अन्य बुनकरों को हाथकरघा पर तैयार महेश्वरी एवं चंदेरी साड़ियां एवं अन्य हाथकरघा वस्त्र लेकर इस प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए भेजा जा रहा है। हैदराबाद में आयोजित इस प्रदर्शनी में बालाघाट जिले के बुनकरों के लिए एक स्टाल पृथक से आबंटित किया जा रहा है। जिले के बुनकरों के इस प्रदर्शनी में शामिल होने से उन्हें बाजार की मांग से परिचित होने का अवसर मिलेगा और उनके द्वारा तैयार वस्त्रों के लिए बाजार मिलेगा। बालाघाट जिले के बुनकरों द्वारा हाथकरघा पर तैयार की गई महेश्वरी एवं चंदेरी साड़ियां एवं सलवार कुर्त्ता के कपड़े आकर्षक होने के कारण देश के बड़े शहरों में बहुत पंसद किये जाते है।